Advertisement
trendingPhotos1019535
photoDetails1hindi

Diwali 2021 Horoscope: दिवाली पर बन रहा चतुर्ग्रही योग चमकाएगा इन 5 राशि वालों का भाग्‍य, आप भी हैं शामिल?

Diwali 2021: हिंदू धर्म में दिवाली (Diwali) सबसे बड़ा त्‍योहार है. यह समय मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करके उनकी कृपा पाने का होता है. यदि इस समय ज्‍योतिष (Astrology) के मुताबिक कोई विशेष संयोग बन जाए तो यह समय और भी ज्‍यादा शुभ (Auspicious) और सुख-समृद्धि (Prosperity) लाने वाला साबित होता है. इस दिवाली (Diwali 2021) पर ऐसा ही एक बेहद शुभ योग चतुर्ग्रही योग (Chaturgrahi Yog) बन रहा है. यानी कि दिवाली के दिन सूर्य, मंगल, बुध और चंद्रमा मिलकर युति बना रहे हैं जो कि कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होगी. 

मिथुन

1/5
मिथुन

मिथुन राशि के जातकों के लिए ये दिवाली बहुत शुभ साबित होगी. उनका करियर शानदार रहेगा. बड़ा पद या जिम्‍मेदारी मिल सकती है, जो कि भविष्‍य के लिए भी लाभदायी रहेगी. धन लाभ होगा.

कर्क

2/5
कर्क

कर्क राशि वालों के लिए चतुर्ग्रही योग परिवार में खुशिया लाएगा. धन लाभ कराएगा. घर या गाड़ी खरीद सकते हैं. रियल स्‍टेट से बड़ा फायदा हो सकता है.

कन्या

3/5
कन्या

कन्‍या राशि के जातकों के लिए यह समय तरक्‍की और मान-सम्‍मान दिलाने वाला रहेगा. इस समय में किसी काम में बहुप्रतीक्षित सफलता मिल सकती है. संपत्ति से लाभ होगा.

धनु

4/5
धनु

धनु राशि के जातकों के लिए यह योग व्‍यापार में बड़ा लाभ कराएगा. अचानक लाभ हो सकता है. कोई ऐसी चीज या खबर मिलेगी जो आपको प्रसन्‍न कर देगी.

मकर

5/5
मकर

मकर राशि के जातकों के लिए यह दिवाली करियर में बड़ा लाभ कराएगी. अब तक जो समस्‍याएं थीं, उनके खत्‍म हो जाने से राहत मिलेगी. नया काम शुरू कर सकते हैं. कुल मिलाकर फायदा ही फायदा होगा. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़