भगवान के वस्त्र, पूजा का सामान गलती से भी अमावस्या के दिन न खरीदें. ऐसा करना आपको मुश्किल में डाल सकता है. अमावस्या के दिन खरीदी गईं ये चीजें भगवान को नाराज करती हैं.
झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. यदि अमावस्या के दिन झाड़ू खरीदी जाए तो मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर में रखा पैसा भी बर्बाद हो जाता है. लिहाजा आर्थिक स्थिति की मजबूती चाहते हैं तो कभी भी अमावस्या के दिन झाड़ू न खरीदें.
वैसे तो शराब पीना या कोई भी नशा करना धर्म में वर्जित ही माना गया है लेकिन कुछ खास दिनों में नशा करना जिंदगी पर बड़ा संकट ला सकता है. अमावस्या भी इन्हीं में से एक है. धर्म-शास्त्रों के मुताबिक अमावस्या के दिन शराब-नॉनवेज खरीदना या इनका सेवन करना पितरों को नाराज करता है और जिंदगी में नकारात्मकता लाता है. ये काम शनि को भी नाराज करते हैं.
जिस तरह शनिवार के दिन तेल खरीदने और लगाने से बचना चाहिए. उसी तरह अमावस्या को भी तेल नहीं लगाना चाहिए. हालांकि इस दिन जरूरतमंदों को तेल का दान करना शुभ होता है.
अमावस्या के दिन अनाज या आटा खरीदना भी अशुभ होता है. ऐसा करना पूर्वजों की नाराजगी का कारण बनता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़