Ayodhya: साल 2024 का पहला महीना यानी जनवरी काफी एतिहासिक होने जा रहा है. 22 जनवरी एक ऐसी तारीख है जिस दिन लाखों लोगों का सपना सच होगा. हम बात कर रहे हैं अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की. 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा उत्सव है और उसके बाद रामलला मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. इसके लिए सरकार और प्रशासन लगातार मेहनत कर रही है. राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या में पर्यटकों की संख्या भी बढ़ जाएगी.
अयोध्या में नया रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट भी बनाया गया है ताकि बाकि राज्यों से इस शहर की कनेक्टिविटी बढ़ जाए. अगर आप भी राम नगर अयोध्या जाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. आज हम आपको अयोध्या में राम मंदिर के अलावा ऐसी कुछ जगह बताएंगे जहां आपको जरूर जाना चाहिए. आइए जानते हैं.
हनुमान गढ़ी मंदिर की स्थापना 300 साल पहले स्वामी अभयारामदासजी की मौजूदगी में सिराजुद्दौला द्वारा की गई थी. हनुमान जी को भगवान राम का रक्षक कहा जाता है. माना जाता है कि राम जी के दर्शन से पहले भक्तों को हनुमान जी से इजाजत लेनी पड़ती है. ये मंदिर अयोध्या रेलवे स्टेशन से करीब 1 किलोमीटर दूस स्थित है. यहां दर्शन करने के लिए आपको करीब 76 सीढ़ियां चढ़नी पड़ेंगी.
अयोध्या में नागेश्वर नाथ मंदिर भगवान शिव जी का बहुत प्रसिद्ध मंदिर है. यहां लोग बहुत दूर-दूर से आते हैं. कथाओं के अनुसार भगवान राम ने खुद यहां शिवलिंग को स्थापित किया था. भक्त यहां सरयू नदी से जल भरकर जलाभिषेक करते हैं.
कनक भवन बहुत ही सुंदर मंदिर है. ये माना जाता है कि माता कैकयी ने सीता माता के ससुराल आने पर भवन उपहार के तौर पर दिया था. इस मंदिर में भगवान राम की माता सीता और लक्ष्मणजी की भव्य मूर्ति है.
राम की पैड़ी सरयू नदी के पास स्थित एक घाट है. यहां लोग दूर-दूर से आकर सरयू नदी में डुबकी लगाते हैं. राम की पैड़ी पर हर साल दिवाली पर दीपोत्सव मनाया जाता है जिसमें लाखों की संख्या में दीपक जलाए जाते हैं. दिवाली के समय यहां का नजारा मनमोहक होता है.
अयोध्या के कुल 51 घाटों में से एक गुप्तार घाट है. यहां कि मान्यता ये है कि भगवान राम ने अयोध्या में कई साल तक राज करने के बाद यहां समाधि ली थी. माना जाता है कि जो लोग इस घाट पर दर्शन और स्नान करते हैं उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़