Advertisement
trendingPhotos1059719
photoDetails1hindi

नए साल में शनि-राहु और केतु इन 5 राशि वालों को करेंगे परेशान, बन रहा है खतरनाक योग

साल 2022 को लेकर सभी के अपने-अपने सपने हैं. जिसे पूरा करने के लिए अमूमन लोग मेहनत भी करेंगे. ताकि निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति आसानी से हो जाए. परंतु, कई बार मेहनत करने के बावजूद भी सेहत का कारणों से लक्ष्य पूरा करने में दिक्कतें आती हैं.

कन्या राशि

1/5
कन्या राशि

नए साल में शनि का गोचर कन्या राशि की कुंडली में छठे भाव में होने वाला है. जिसके सेहत से संबंधी कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. साथ ही शनि गोचर के दौरान सेहत में उतार-चढ़ाव बनी रहेगी. इसके अलावा कीडनी और लीवर के रोग परेशान कर सकते हैं. इसके साथ ही पीठ दर्द की समस्या भी परेशान करेंगी. 

वृषभ राशि

2/5
वृषभ राशि

2022 में शनि, राहु, केतु के राशि परिवर्तन से वृषभ राशि के लोगों को सेहत से संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. ज्योतिष के मुताबिक राहु कुंडली के 12वें भाव में गोचर करेगा. इसके अलावा केतु कुंडली के छठे  भाव में प्रवेश करेगा. कुंडली का छठी भाव रोग का होता है. इन भावों में केतु के आने से वृषभ राशि वालों को सेहत संबंधी परेशानी आएगी. खासकर पेट या किडनी की समस्या ज्यादा परेशान करेगी. 

मीन राशि

3/5
मीन राशि

ज्योतिष के मुताबिक मीन जातकों 2022 में सेहत से संबंधित परेशानी रहेगी. ये दिक्कतें शनि और केतु के कारण आएंगी. मीन राशि वालों को नए साल में पैर और घुटनों से संबंधित परेशानी हो सकती है. इसके अलावा पूरे साल  संक्रामक रोगों से भी बचकर रहना होगा. 

वृश्चिक राशि

4/5
वृश्चिक राशि

साल 2022 वृश्चिक राशि वालों के लिए परेशानियों से भरा रहने वाला है. दरअसर अपैल में केतु का गोचर कुंडली के आठवें भाव में होगा. इसके अलावा कुंडली के छठे भाव से राहु का गोचर होगा. जिस कारण बुरी आदतें लग सकती हैं. बुरी आदतों की वजह से सेहत से संबंधित परेशानी होगी. इसके अवाला राहु के कारण लीवर संबंधी परेशानी हो सकती है. 

कर्क राशि

5/5
कर्क राशि

साल 2022 में शनि, राहु और केतु के गोचर कर्क राशि वालों के लिए भी परेशानी खड़ा करेगा. स्वास्थ्य राशिफल के मुताबिक शनि के कारण सेहत संबंधी चिंता रहेगी. शनि 2022 में गोचर कर कुंडली के 8वें भाव में पहुंचेंगे. ऐसे में गाड़ी चलाते वक्त विशेष सावधानी बरतनी होगी. इसके अलावा इलेक्ट्रिक उपकरणों से सतर्क रहना होगा. वहीं महिलाओं को यूट्रस और पुरुषों को लिवर संबंधी दिक्कतें आ सकती हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़