घर में सबसे ज्यादा निगेटिविटी घर के मुख्य द्वार से आती है. लिहाजा इसे हमेशा साफ रखें. मेन गेट टूटा-फूटा न हो, ना ही उसमें कोई दरार हो. यह वास्तु दोष घर के लोगों की सेहत पर सबसे ज्यादा बुरा असर डालता है. हो सके तो घर के मुख्य दरवाजे पर हर रोज स्वास्तिक बनाएं.
घर का बीच का हिस्सा खाली और साफ रखें. इस जगह पर गंदगी होना बीमारियां लाने के अलावा धन हानि भी कराता है.
घर के कोनों, दरवाजों-खिड़कियों आदि पर मकड़ी के जाले रहना तनाव बढ़ाता है. इसके अलावा यह शारीरिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डालता है.
बीम के नीचे सोना बहुत बड़ा नुकसान करवा सकता है. यह सेहत के अलावा वैवाहिक जीवन पर भी बहुत बुरा असर डालता है. इसके अलावा दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सोएं.
घर की नकारात्मकता को दूर करने के लिए सुबह-शाम कपूर जलाएं और उसे पूरे घर में घुमाएं. घर में ऐसे इंतजाम हों कि सारे कमरों में सूर्य की रोशनी और ताजी हवा आए. साथ ही घर में कांटेदार पौधे गलती से भी न लगाएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़