Advertisement
trendingPhotos1032535
photoDetails1hindi

Vastu Tips For Health: बार-बार होते हैं बीमार? घर में छिपी हो सकती है बड़ी वजह, आज ही कर लें ये उपाय

Vastu Tips For Health: बदलता मौसम, कई तरह के वायरस-बीमारियां या अन्‍य सेहत संबंधी समस्‍याएं आपको बार-बार परेशान करती हैं, तो इसकी वजह आपके घर में ही छिपी हो सकती है. दरअसल, घर के कुछ वास्‍तु दोष (Vastu Dosh) ऐसे होते हैं जो उसमें रहने वाले लोगों की सेहत पर बहुत बुरा असर डालते हैं. लिहाजा घर के लोग अक्‍सर किसी न किसी बीमारी के शिकार रहते हैं या लंबे इलाज के बाद भी उनकी सेहत में सुधार नजर नहीं आता है. ऐसे हालातों से बचने के लिए वास्‍तु शास्‍त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं. 

घर के मुख्‍य द्वार को रखें साफ

1/5
घर के मुख्‍य द्वार को रखें साफ

घर में सबसे ज्‍यादा निगेटिविटी घर के मुख्‍य द्वार से आती है. लिहाजा इसे हमेशा साफ रखें. मेन गेट टूटा-फूटा न हो, ना ही उसमें कोई दरार हो. यह वास्‍तु दोष घर के लोगों की सेहत पर सबसे ज्‍यादा बुरा असर डालता है. हो सके तो घर के मुख्‍य दरवाजे पर हर रोज स्‍वास्तिक बनाएं.

ब्रम्‍ह स्‍थान रखें खाली

2/5
ब्रम्‍ह स्‍थान रखें खाली

घर का बीच का हिस्‍सा खाली और साफ रखें. इस जगह पर गंदगी होना बीमारियां लाने के  अलावा धन हानि भी कराता है. 

मकड़ी के जाले

3/5
मकड़ी के जाले

घर के कोनों, दरवाजों-खिड़कियों आदि पर मकड़ी के जाले रहना तनाव बढ़ाता है. इसके अलावा यह शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य पर भी बुरा असर डालता है. 

बीम के नीचे न सोएं

4/5
बीम के नीचे न सोएं

बीम के नीचे सोना बहुत बड़ा नुकसान करवा सकता है. यह सेहत के अलावा वैवाहिक जीवन पर भी बहुत बुरा असर डालता है. इसके अलावा दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सोएं. 

कपूर जलाएं

5/5
कपूर जलाएं

घर की नकारात्‍मकता को दूर करने के लिए सुबह-शाम कपूर जलाएं और उसे पूरे घर में घुमाएं. घर में ऐसे इंतजाम हों कि सारे कमरों में सूर्य की रोशनी और ताजी हवा आए. साथ ही घर में कांटेदार पौधे गलती से भी न लगाएं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़