Advertisement
trendingPhotos987914
photoDetails1hindi

Vishwakarma Puja 2021: बिजनेस में चाहते हैं तरक्‍की तो आज विश्‍वकर्मा जयंती पर न करें ये गलती, हो सकता है बड़ा नुकसान

वास्‍तुकला और इंजीनियरिंग के देवता भगवान विश्‍वकर्मा (Lord Vishwakarma) की आज (17 सितंबर)  जयंती है. इस मौके पर पूरे देश में उनकी विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी. इस दिन सभी इंजीनियर्स, आर्किटेक्‍ट्स, फैक्ट्रियों-कारखानों के मालिक मशीनों की पूजा करते हैं. मान्‍यता है कि भगवान विश्‍वकर्मा ही दुनिया के पहले वास्‍तुकार (First Architect) हैं. वे भगवान ब्रह्मा (Lord Bramha) के वंशज हैं और उन्‍हीं के आदेश पर भगवान विश्‍वकर्मा ने सृष्टि की रचना की थी. इसके पीछे एक पौराणिक कथा भी है. साथ ही इस दिन के लिए कुछ नियम भी बताए गए हैं. 

इसलिए की थी सृष्टि की रचना

1/5
इसलिए की थी सृष्टि की रचना

पौराणिक कथाओं के अनुसार ब्रह्मा जी ने जब सृष्टि का निर्माण किया तो वह एक विशालकाय अंडे जैसे थी. फिर ब्रह्माजी ने इसे शेषनाग की जीभ पर रख दिया. ऐसे में जब शेषनाग हिलते थे तो उससे धरती को नुकसान होता था. ब्रह्मा जी ने भगवान विश्वकर्मा से इसका उपाय पूछा तो भगवान विश्वकर्मा ने मेरू पर्वत को जल में रखवा कर सृष्टि को स्थिर कर दिया. तब से ही भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का पहला इंजीनियर और वास्तुकार माना जाता है. 

विश्‍वकर्मा जयंती पर न करें यह काम

2/5
विश्‍वकर्मा जयंती पर न करें यह काम

विश्‍वकर्मा जयंती के दिन व्‍यापारियों, इंजीनियरों और औजारों-मशीनों से जुड़े लोगों को आज अपने औजारों-मशीनों का उपयोग नहीं करना चाहिए. इस दिन उन्‍हें आराम दें. 

औजारों-मशीनों की करें सफाई

3/5
औजारों-मशीनों की करें सफाई

विश्‍वकर्मा पूजा के दिन अपने मशीनों-औजारों की साफ-सफाई करें. ऐसा न करने से वे बार-बार खराब होती हैं और धन-हानि कराती हैं. 

मशीनों-औजारों की पूजा करें

4/5
मशीनों-औजारों की पूजा करें

विश्‍वकर्मा जयंती के दिन मशीनों-औजारों की पूजा करें. उन पर हल्दी अक्षत और रोली लगाएं. भगवान विश्वकर्मा को अक्षत, फूल, चंदन, धूप, अगरबत्ती, दही, रोली, सुपारी, रक्षा सूत्र, मिठाई, फल आदि अर्पित करें. धूप दीप से आरती करें. ये सारी चीजें उन हथियारों पर भी चढ़ाएं जिनकी पूजा करनी है. पूजा के आखिर में भगवान विश्वकर्मा को नमन करें. सभी लोगों को प्रसाद बांटें.

गाड़ियों की भी करें पूजा

5/5
गाड़ियों की भी करें पूजा

गाड़ियों के बिना जिंदगी बहुत मुश्किल होती है. अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली, साइकिल, स्‍कूटर, कार, बाइक या बिजनेस में उपयोग होने वाली गाड़ियों की आज पूजा जरूर करें. (सभी फोटो: सांकेतिक) 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं.  Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़