Advertisement
photoDetails1hindi

Lucky Plants: घर में ये 5 पौधे लगाने से कभी नहीं होगी पैसों की कमी, बस ये एक गलती ना करें

Lucky Plants for House: वास्तु शास्त्र में कुछ पौधों को घर में लगाना बहुत शुभ बताया गया है. ये पौधे न केवल घर में सकारात्‍मकता लाते हैं, बल्कि अपार सुख-समृद्धि भी लाते हैं. कह सकते हैं कि ये पौधे घर में धन की आवक बढ़ाते हैं. इन्‍हें घर के लिए सबसे लकी प्‍लांट कहा जा सकता है. हालांकि इसमें मनी प्‍लांट के अलावा भी कई प्‍लांट शामिल हैं, जो पैसों को चुंबक की तरह खींचते हैं. 

1/5

बांस का पौधा- वास्‍तु शास्‍त्र में घर में या घर के सामने बांस के पौधे का होना बहुत शुभ माना गया है. यदि घर के सामने बांस का पौधा न लगा पाएं तो घर के अंदर उत्तर-पूर्व या उत्तर दिशा में बांस का पौधा रखें. कुछ ही समय में घर में धन की बरसात होने लगेगी. 

2/5

अनार का पौधा- अनार न केवल फायदाकारी फल है और सेहत को लाभ पहुंचाता है बल्कि यह आर्थिक स्थिति के लिहाज से भी बहुत अच्‍छा है. घर में अनार का पौधा लगाने से कर्ज से राहत मिलती है. आय बढ़ती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. अनार के पौधे को कभी भी दक्षिण-पश्चिम दिशा में न लगाएं.

3/5

दूब का पौधा- भगवान गणेश की पूजा बिना दूब के अधूरी है. दूब का घर के सामने होना बहुत शुभ होता है और ढेरों लाभ देता है. यह न केवल घर में सुख-समृद्धि, शांति लाता है. बल्कि संतान प्राप्ति के लिहाज से भी अच्‍छा है. 

4/5

बेल का पौधा- बेल के पौधे में भगवान शंकर का वास माना गया है. बेल के पेड़-पौधे का होना कई वास्तु दोष दूर करता है. जिस घर में बेल का पेड़ या पौधा हो वहां कभी पैसों की कमी नहीं होती है. बल्कि घर में हमेशा खूब धन-धान्‍य रहता है. 

5/5

मनी प्लांट- मनी प्‍लांट का धन से संबंध जगजाहिर है. यह अधिकांश घरों में होता है. लेकिन इसे सही जगह पर सही तरीके से रखना जरूरी होता है. ध्‍यान रहे कि मनी प्‍लांट की बेल नीचे की ओर न लटकी रहे, बल्कि उन्‍हें सहारा देकर हमेशा ऊपर की ओर रखें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़