Advertisement
trendingPhotos787499
photoDetails1hindi

Chhath Puja 2020: छठ पर्व पर भूल से भी न करें ये गलतियां, छठ मैय्या हो जाएंगी नाराज

छठ पूजा (Chhath Puja 2020) बहुत ही विधि-विधान के साथ की जाती है. इस पावन पूजा को करने में बहुत से नियमों का पालन करना होता है. लेकिन कई बार लोग इस पावन पर्व के दौरान कुछ गलतियां कर देते हैं, जिसकी वजह से छठ मैय्या उनसे नाराज हो जाती हैं.

प्याज-लहसुन का न करें सेवन

1/10
प्याज-लहसुन का न करें सेवन

छठ पर्व पर 4 दिनों तक प्याज और लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए.

साफ-सफाई का रखें ध्यान

2/10
साफ-सफाई का रखें ध्यान

छठ पूजा में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और पूजा की किसी भी चीज को छूने से पहले हाथ जरूर धो लें.

चारपाई पर न सोएं

3/10
चारपाई पर न सोएं

जो महिलाएं छठ मैय्या का व्रत रखती हैं, वह इन 4 दिनों में पलंग या चारपाई पर भूलकर भी न सोएं. व्रत के दौरान उनको जमीन पर कपड़ा बिछाकर सोना चाहिए.

इस तरह के बर्तनों का न करें इस्तेमाल

4/10
इस तरह के बर्तनों का न करें इस्तेमाल

सूर्यदेव को अर्घ्य देना बहुत जरूरी माना जाता है. इसलिए छठ पूजा के लिए कभी भी चांदी, स्टील या प्लास्टिक के बर्तनों का इस्तेमाल न करें.

प्रसाद बनाते समय न खाएं

5/10
प्रसाद बनाते समय न खाएं

छठ का प्रसाद बनाते समय कभी खुद कुछ नहीं खाएं.

प्रसाद बनाने के लिए चुनें साफ जगह

6/10
प्रसाद बनाने के लिए चुनें साफ जगह

छठ पूजा का प्रसाद बनाने के लिए ऐसी जगह को चुनें, जहां पहले खाना न बनता हो.

साफ कपड़े पहनें

7/10
साफ कपड़े पहनें

इस पावन पर्व पर साफ-सुथरे और शुद्ध कपड़े ही पहनें. गंदे कपड़े पहनना अशुभ माना जाता है.

 

अर्घ्य से पहले कुछ न खाएं

8/10
 अर्घ्य से पहले कुछ न खाएं

अगर आपने छठ मैय्या का व्रत रखा है तो भूलकर भी सूर्यदेव को अर्घ्य देने से पहले कोई भी चीज न खाएं.

मांस-मदिरा का न करें सेवन

9/10
मांस-मदिरा का न करें सेवन

अगर आपने छठ का व्रत रखा है, तो भूल से भी मांस, मदिरा का सेवन न करें, ऐसा करने से आपका व्रत अधूरा माना जाएगा और छठ मैय्या आपसे रूष्ठ हो जाएंगी.

फलों का न करें सेवन

10/10
फलों का न करें सेवन

छठ पूजा के दिनों में फलों का सेवन नहीं करना चाहिए. आप पूजा समाप्त होने के बाद ही फलों का सेवन करें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़