राहु का गोचर मिथुन राशि के जातकों की आय बढ़ाएगा. इससे उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी. धन लाभ होगा. प्रमोशन मिल सकता है. जो लोग शेयर मार्केट में निवेश करते हैं, उन्हें अच्छा लाभ मिलेगा.
कर्क राशि के जातकों को राहु का राशि परिवर्तन किस्मत का भरपूर साथ दिलाएगा. वे जो काम करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी. करियर-व्यापार के लिए अच्छा समय रहेगा. धन लाभ होगा. विदेश यात्रा होने के योग हैं.
वृश्चिक राशि के जातकों को राहु का मेष राशि में प्रवेश जमकर लाभ कराएगा. उन्हें प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिल सकता है. नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी. कॉम्पटीटिव एग्जाम की तैयारी करने वालों को अच्छे नतीजे मिलेंगे. खूब पैसा कमाएंगे और अच्छी बचत करने में भी कामयाब रहेंगे. नया व्यापार शुरू कर सकते हैं.
कुंभ राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर बहुत शुभ साबित होगा. नौकरी में बदलाव होने के योग बन रहे हैं. पदोन्नति या बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. अचानक धन लाभ होगा. रुका हुआ पैसा मिलने के पूरे योग हैं.
मीन राशि के जातकों को राहु का गोचर तगड़ा धन लाभ करा सकता है. उनकी आय भी बढ़ सकती है और अचानक कहीं से पैसा भी मिल सकता है. केवल वाणी की दम पर बड़े काम भी निकलवा सकते हैं. आपके कामों की सराहना होगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़