सपने में त्रिशूल देखना: यदि सावन महीने में सपने में त्रिशूल दिखे तो यह साफ संकेत है कि आप पर भोलेनाथ जमकर मेहरबान हैं. शिव जी हमेशा त्रिशूल धारण करते हैं. यदि ऐसा सपना आए तो आपके साथ जल्द ही कुछ अच्छा होने वाला है.
सपने में नंदी बैल देखना: नंदी भगवान शिव की सवारी है यदि सावन महीने में सपने में नंदी दिखे तो यह बताता है कि शिव जी की कृपा से आपको हर काम में सफलता मिलेगी.
सपने में नाग देखना: सपने में सांप दिखना बहुत शुभ होता है. यदि सावन महीने में सपने में नाग दिखे तो यह शिव जी की विशेष कृपा होने का इशारा है. यह बड़ा धन लाभ होने का संकेत है.
सपने में शिव जी को देखना: सावन महीने में सपने में शिव जी के दर्शन होना, वरदान की तरह है. मान लें कि आपके अच्छे दिन शुरू हो गए हैं और आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलने वाली है.
सपने में दूध देखना: सावन महीने में शिवलिंग का दूध से अभिषेक किया जाता है. सावन में सपने में दूध देखना बहुत ही शुभ संकेत है. ऐसा सपना आपके जीवन में खुशियां आने का इशारा देता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़