Advertisement
trendingPhotos1046503
photoDetails1hindi

ये हैं शिव के 5 चमत्कारी मंदिर, शिवलिंग का रहस्य जान वैज्ञानिक भी हो जाते हैं हैरान

शिव की महिमा अपार और अनंत है. इसे समझ पाना सबके बस की बात नहीं है. ऐसा शास्त्रों में भी उल्लेख किया गया है. कलियुग में ही शिव से जुड़े कई ऐसे रहस्यमी घटनाएं हैं  जिसे जानकर लोग हैरान हो जाते हैं. भगवान शिव के कई मंदिर हैं जिससे जुड़ी चमत्कारिक और रहस्यमयी घटनाएं हैरान करने वाली हैं. शिव के 5 चमत्कारी मंदिर के बारे में आगे जानते हैं 

अचलेश्वर महादेव मंदिर

1/5
अचलेश्वर महादेव मंदिर

शिव के इस मंदिर में रोज चमत्कार होता है. दरअसल इस मंदिर के शिवलिंग का रंग दिन में तीन बार बदलता है. सुबह के समय शिवलिंग का रंग लाल, दोपहर में केसरिया और शाम को सांवला हो जाता है. हैरान करने वाली बात है कि इस मंदिर के शिवलिंग का कोई छोर नहीं है. यह शिव मंदिर राजस्थान के धौलपुर में है. 

भोजेश्वर महादेव मंदिर

2/5
भोजेश्वर महादेव मंदिर

यह शिव मंदिर दुनिया का सबसे पुराना है. इस शिव मंदिर को परमार वंश के नामचीन राजा भोज ने बनवाया था. सान्यता है कि इस शिव मंदिर में साधुओं की एक टोली ने गहन तपस्या की थी. मंदिर के शिवलिंग को एक ही प्रकार के चिकन लाल बलुआ पत्थर से बनाया गया है. 

बिजली महादेव मंदिर

3/5
बिजली महादेव मंदिर

इस मंदिर के शिवलिंग पर साल में एक बार बिजली गिरती है. जिसके बाद शिवलिंग टुकड़ों में बंट जाता है. इसके बाद मंदिर के पुजारी शिवलिंग को मक्खन में लपेटकर रख देते हैं. फिर कुछ ऐसा चमत्कार होता है जिससे शिवलिंग फिर से अपने आकार में आ जाता है

लक्ष्मणेश्वर महादेव मंदिर

4/5
लक्ष्मणेश्वर महादेव मंदिर

इस शिव मंदिर की स्थापना श्री राम ने खर और दूषण का वध करने के बाद किया था. कहा जाता है कि श्री राम ने लक्ष्मण के कहने कर इस मंदिर को बनवाया था. कहते हैं कि इस मंदिर के शिवलिंग में एक लाख छेद हैं. इनमें से एक छेद ऐसा है जो पाताल से जुड़ा है. इसमें जितना भी पानी डाला जाता है सब समा जाता है. इसके अलावा एक छेद ऐसा है जो हमेशा जल से भरा रहता है. 

स्तंभेश्वर महादेव मंदिर

5/5
स्तंभेश्वर महादेव मंदिर

यह शिव मंदिर दिन में दो बार कुछ समय के लिए गायब हो जाता है. ऐसा ज्वारभाटा आने से होता है. एकमात्र यही वह शिव मंदिर है जिससे कर्तिकेय और तारकासुर की कथा जुड़ी है. यह शिव मंदिर गुजरात राज्य में है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़