Advertisement
trendingPhotos926458
photoDetails1hindi

Shukra Rashi Parivartan: सुख-सौंदर्य के ग्रह शुक्र ने कर्क राशि में किया प्रवेश, जानें सभी राशियों पर असर

Shukra Rashi Parivartan June 2021: जीवन में सुख-सौंदर्य, समृद्धि, रोमांस के कारक शुक्र ग्रह ने 22 जून को राशि परिवर्तन कर लिया है. मिथुन से कर्क राशि में आए शुक्र 17 जुलाई तक इसी स्थिति में रहेंगे. इस दौरान वे सभी राशियों पर असर डालेंगे. आइए जानते हैं शुक्र का यह गोचर किन राशियों पर अच्‍छा और किन पर नकारात्‍मक प्रभाव डालेगा. 

मेष

1/12
मेष

इस राशि के जातकों की नौकरी में परिवर्तन हो सकता है. इस दौरान उन्‍हें पूरे परिवार और खासतौर पर मां का विशेष प्रेम मिलेगा. 

वृष

2/12
वृष

इस राशि के लोगों की जिंदगी में शुक्र का यह राशि परिवर्तन भौतिक सुखों में वृद्धि करने वाला है. हालांकि इन लोगों को अपनी सेहत का ध्‍यान रखना होगा. परिवार के सदस्य मददगार साबित होंगे. 

मिथुन

3/12
मिथुन

इस राशि वालों को नौकरी और बिजनेस में लाभ होने की संभावना है. निवेश से भी फायदा मिल सकता है. पैसे आने के नए रास्‍ते बन सकते हैं. कुल मिलाकर आर्थिक लाभ होने की पूरी संभावना है.

कर्क

4/12
कर्क

व्यक्तित्व का आकर्षण बढ़ेगा, इससे कामों में सफलता मिलेगी. मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. कोशिशें अच्छे नतीजे देंगी. इस दौरान सेहत का ध्यान रखें. 

सिंह

5/12
सिंह

शुक्र का गोचर इस राशि के जातकों के लिए वैसे तो लाभकारी सिद्ध होगा. लेकिन सेहत की अनदेखी भारी पड़ सकती है.

कन्या

6/12
कन्या

इस राशि के जातकों की आय बढ़ेगी. समाज में मान-सम्मान भी बढ़ेगा. इस दौरान अपने संबंधों को लेकर सचेत रहें.

तुला

7/12
तुला

इस दौरान लोन लेने से बचें. कहीं पर निवेश करने से पहले अच्छी तरह सोच लें. ऐसा कुछ करने से पहले किसी विशेषज्ञ से सुझाव लें.

वृश्चिक

8/12
वृश्चिक

शुक्र का गोचर लाभ कराने वाला होगा. हालांकि, सफलता बहुत मेहनत करने से ही मिलेगी. विदेशी संबंधों से लाभ हो सकता है.

धनु

9/12
धनु

इन जातकों के लिए यह समय संभलकर चलने वाला है. वाहन चलाते समय सावधान रखें. शत्रु से सावधान रहें. धन और स्वास्थ्य का ध्‍यान रखें. 

मकर

10/12
मकर

शुक्र का राशि परिवर्तन नौकरी या बिजनेस में आने वाली परेशानियों को खत्‍म करेगा. इसके अलावा दाम्पत्य जीवन भी सुखमय होगा.

कुंभ

11/12
कुंभ

नए काम करने के मौके मिलेंगे. पुराने कामों का दबाव कम होगा. बातचीत में सावधानी रखें. इस दौरान कर्ज न लें.

मीन

12/12
मीन

शुक्र का राशि परिवर्तन प्रेम संबंधों में सफलता दिलाएगा. शिक्षा के लिहाज से भी यह अच्‍छा है. कोई लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं, तो लगे रहें क्‍योंकि कामयाबी मिल सकती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़