Advertisement
photoDetails1hindi

रक्षाबंधन पर बन रहा विशेष संयोग, मिलेगा लाभ; लेकिन इन 6 गलतियों को भूल से भी ना करें

आइए जानते हैं राखी बांधने के सही मुहूर्त के बारे में...

रक्षाबंधन पर बन रहा आयुष्मान योग

1/6
रक्षाबंधन पर बन रहा आयुष्मान योग

ज्योतिर्विदों के अनुसार, आज रक्षाबंधन पर आयुष्मान योग बन रहा है, जो भाई-बहन के रिश्ते को लंबी उम्र देगा. अगर बहनें बताए गए शुभ मुहूर्त पर अपने भाई को राखी बांधती हैं तो इससे भाई-बहन का भाग्योदय होगा और रिश्ते में प्यार और भी ज्यादा बढ़ेगा. (फोटो साभार-इंटरनेट)

इस समय होगा चंद्रमा का नक्षत्र श्रवण

2/6
इस समय होगा चंद्रमा का नक्षत्र श्रवण

3 अगस्त सुबह 7 बजकर 19 मिनट से चंद्रमा का नक्षत्र श्रवण हो जाएगा. इसी कारण इसे श्रावणी भी कहा गया है. सुबह 7:19 से लेकर अगले दिन 5:44 मिनट तक सर्वात्र सिद्धिकी योग भी है. (फोटो साभार-इंटरनेट)

सुबह सिर्फ 2 घंटे का होगा शुभ मुहूर्त

3/6
सुबह सिर्फ 2 घंटे का होगा शुभ मुहूर्त

ज्योतिविदों के अनुसार, राखी बांधने का सर्वश्रेष्ठ शुभ मुहूर्त सुबह 9 बजकर 25 मिनट से लेकर सुबह 11 बजकर 28 मिनट तक है. ये मुहूर्त सिर्फ 2 घंटे का होगा. इसी मुहूर्त में सभी बहनों को अपने भाई की कलाई पर राखी बांधनी होगी. (फोटो साभार-इंटरनेट)

शाम में राखी बांधने का ये समय रहेगा सर्वश्रेष्ठ

4/6
शाम में राखी बांधने का ये समय रहेगा सर्वश्रेष्ठ

वहीं शाम के समय राखी बांधने के लिए सर्वश्रेष्ठ समय शाम 3:50 बजे से लेकर शाम 5:15 बजे तक रहेगा. इस समय रक्षाबंधन मनाना भाई और बहन दोनों के लिए फलदायी रहेगा. (फोटो साभार-इंटरनेट)

राहुकाल में राखी बांधने से करें परहेज

5/6
राहुकाल में राखी बांधने से करें परहेज

आज कई अशुभ पहर भी रहेंगे जब आपको राखी बांधने से परहेज करना होगा. सुबह 7:25 बजे से 9:05 बजे बहनों को राखी बांधने से परहेज करना चाहिए. बता दें कि इस दौरान राहु काल रहेगा. इसके अलावा, सुबह 5:44 बजे से 9:25 बजे तक भद्रा रहेगा, जिसमें राखी बांधना निषिद्ध माना जाता है. (फोटो साभार-इंटरनेट)

गुलिक काल में भी राखी बांधना माना जाता है निषेध

6/6
गुलिक काल में भी राखी बांधना माना जाता है निषेध

आज दिन में 11:28 बजे से लेकर दोपहर 01:07 बजे तक भाई को राखी ना बांधें. इसके बाद 02:08 बजे से लेकर 03:50 बजे तक गुलिक काल रहेगा, जिसमें राखी नहीं बांधनी चाहिए. (फोटो साभार-इंटरनेट)

ट्रेन्डिंग फोटोज़