Advertisement
trendingPhotos1204214
photoDetails1hindi

Plant Vastu Tips: घर के 'Main Gate' पर इन पौधों को लगाना होता शुभ, खुशियों में लग जाते हैं चार-चांद

Plant For House: वास्तु के अनुसार घर में लगे पेड़-पौधे जहां सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि करते हैं वहीं घर में शांति प्रदान करते हैं. आज ऐसे ही कुछ पौधों के बारे में जानने जा रहे हैं, जिन्हें घर में लगाने से पॉजिटिव एनर्जी तो मिलती ही है. साथ ही, घर में खुशियों का आगमन होता है. आइए जानते हैं इन पौधों के बारे में. 

 

सिट्रस ट्री

1/6
सिट्रस ट्री

फेंगशुई के अनुसार घर के बाहर नींबू का पेड़ या फिर नारंगी पेड़ बेहद शुभ माना जाता है. ये गुड लक चार्म की तरह काम करता है. और सौभाग्य में वृद्धि करता है. घर के मेन गेट के ठीक सामने लगाने दाईं ओर लगाने से शुभ फलदायी साबित होता है. 

 

फर्न प्लांट

2/6
फर्न प्लांट

फर्न प्लांट जितना देखने में सुंदर होता है, उतना ही, लकी भी माना जाता है. घर के बाहर इस पौधे को लगाने से घर में पॉडिटिव एनर्जी प्रवेश करती है. घर में इस पौधे को रखने से गुड लक चार्म में विकास होता है. 

 

जैस्मिन प्लांट

3/6
जैस्मिन प्लांट

जैस्मिन प्लांट को चमेली के पौधे के नाम से भी जाना जाता है. घर के मुख्य द्वार पर चमेली का पौधा लगाना लकी होता है. इसकी हल्दी भीनी से खुशबू जहां घर को महकाने का काम करती है. वहीं, व्यक्ति  के लिए भी लकी रहता है. इससे घर में धन का आगमन बढ़ता है. 

 

पाम ट्री

4/6
पाम ट्री

पाम ट्री को एयर प्यूरिफायर के रूप में भी जाना जाता है. इसकी देखभाल करना बहुत आसान होता है. इसे घर के मुख्य द्वार पर लगाने के बाद सिर्फ इसमें पानी देना चाहिए. ऐसा माना जाता है घर के मुख्य द्वार पर इसे लगाने से पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो बढ़ता है, जिससे घर में सुख-समृद्धि और शांति का वास होता है. 

 

तुलसी प्लांट

5/6
तुलसी प्लांट

हिंदू धर्म में तुलसी का विशेष महत्व बताया गया है. घर में तुलसी लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. और नेगिटिव एनर्जी का नाश होता है. कहते हैं कि तुलसी का पौधा दिन और रात दोनों समय ऑक्सीजन छोड़ता है. इसे घर के मुख्य द्वार पर लगाने से वातावरण शुद्ध होता है. इसे घर के लिए लकी माना जाता है. साथ ही तुलसी का पौधा घर में लगाने से धन आगमन बढ़ता है. 

 

मनी प्लांट

6/6
मनी प्लांट

मनी प्लांट का पौधा भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है. इसे घर के अंदर या बाहर कहीं भी लगा लें. ये अपना सकारात्मक प्रभाव ही छोड़ता है. इसकी बेल को मुख्य द्वार पर लगाने से घर में सुख-समृ्द्धि का वास होता है.  

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़