(Yearly Horoscope 2021) साल 2021 में मेष (Aries) राशि के जातकों को अपना विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. साथ ही मेष राशि के जातकों का व्यवहारिक होना बहुत जरूरी है. इस साल कोई भी नया फैसला लेने से बचें. किसी से बेवजह बहस न करें, विवाद हो सकता है.
सेहत (Health Horoscope)- इस साल आप स्वस्थ रहेंगे
रिश्ते (Love Horoscope)- रिश्तों में मिठास बनी रहेगी
शिक्षा/करियर (Career Horoscope)- विधार्थियों के लिए नया साल ज्यादा शुभ नहीं रहेगा.
भाग्य- इस साल मेष राशि के जातकों पर भाग्य कम मेहरबान रहेगा
यात्रा- छोटी-बड़ी कई यात्राएं करनी पड़ सकती हैं
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- नारंगी और नीला
यह भी पढ़ें- Rashifal 2021: साल 2021 में किसका सितारा होगा बुलंद? पढ़ें मेष से मीन राशि तक का वार्षिक राशिफल
(Yearly Horoscope 2021) वृषभ (Taurus) राशि के जातकों के लिए नया साल खुशियां लेकर आएगा. नए साल में आपके रिश्ते मजबूत होंगे. इस साल वृषभ राशि के जातकों के विवाह का योग बना हुआ है. इस साल आपको काम के अच्छे अवसर मिलेंगे. वृषभ राशि के जातक सही समय पर ही किसी कार्य की शुरुआत करें.
सेहत (Health Horoscope)- इस साल आप बिल्कुल स्वस्थ रहेंगे
रिश्ते (Relationship Horoscope)- रिश्तों में मजबूती आएगी
शिक्षा/करियर (Business Horoscope)- यह साल उत्तम रहेगा
भाग्य- भाग्य आप पर मेहरबान रहेगा
यात्रा- यात्रा का योग बना हुआ है
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- सफेद, बैंगनी
नए साल में मिथुन राशि (Gemini) के जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है. अगर आप कोई भी नया काम करने की योजना बना रहे हैं तो फिलहाल उसको टाल दें और शांत रहें. अगर आप किसी कानूनी मामले में फंसे हुए हैं तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है. स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले भी अच्छी तरह से सोच-समझ लें.
सेहत- सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा
रिश्ते- रिश्ते तनावपूर्ण बने रह सकते हैं
शिक्षा/करियर- विधार्थियों को मेहनत करने की जरूरत है
भाग्य- भाग्य के भरोसे न रहें
यात्रा- यात्रा का योग बना हुआ है
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- नारंगी और नीला
यह साल कर्क राशि (Cancer) के जातकों की उम्मीद के मुताबिक नहीं रहेगा. किसी से भी बहस करने से बचें और भावनाओं में बहकर कोई भी फैसला न लें. कठिन परिस्थितियों में भी शांत रहें.
सेहत- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा
रिश्ते- रिश्तों में टकराव हो सकता है
शिक्षा/करियर- बहुत ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता है
भाग्य- भाग्य का ज्यादा साथ नहीं मिलेगा
यात्रा- यात्रा का योग बना हुआ है
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- पीला और नीला
सिंह राशि (Leo) के जातकों को जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहिए. आपके सितारे कहते हैं कि आपको शांत रहने की आवश्यकता है. कुछ समय के लिए काम से ब्रेक लेना अच्छा रहेगा.
सेहत- स्वास्थ्य खराब बना रह सकता है
रिश्ते- रिश्तों में उतार-चढ़ाव रहेगा
शिक्षा/करियर- मेहनत करने की जरूरत है
भाग्य- भाग्य का बहुत कम साथ रहेगा
यात्रा- यात्रा पर जाना पड़ सकता है
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- सफेद, बैंगनी
कन्या राशि (Virgo) के जातकों का नए रिश्ते में आने का योग बना हुआ है. सरकारी नौकरी की तैयारी करते रहें, सफलता मिल सकती है. किसी भी विवाद में पड़ने से बचें और शांत रहें.
सेहत- स्वास्थ्य पहले की तुलना में बेहतर रहेगा
रिश्ते- रिश्ते मजबूत होंगे
शिक्षा/करियर- यह साल आपके लिए शुभ साबित होगा
भाग्य- भाग्य का साथ बना रहेगा
यात्रा- लंबी दूरी की यात्रा का योग है
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- नीला, सफेद
तुला राशि (Libra) के जातकों के लिए यह साल उनकी उम्मीदों के अनुसार नहीं होगा. आपको अपने व अपने करीबियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है. अगर जरूरी न हो तो यात्रा करने से बचें. कोई भी फैसला जल्दबाजी में न लें.
सेहत- स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें
रिश्ते- रिश्तों में तनाव रहेगा
शिक्षा/करियर- सफलता का योग है
भाग्य- भाग्य का साथ नहीं मिलेगा
यात्रा- यात्रा पर जाना पड़ सकता है
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- नीला और बैंगनी
वृश्चिक राशि (Scorpio) के जातकों के लिए नया साल शुभ रहेगा. वृश्चिक राशि के जातकों को अपने गुस्से पर कंट्रोल रखने की जरूरत है. किसी से भी भावनाओं में बहकर कोई वादा न करें. आपको इस साल यात्रा पर जाना पड़ सकता है. इस साल वृश्चिक राशि के जातकों के घर में नन्हे बच्चे के आगमन का योग है. किसी के साथ पार्टनरशिप में बिजनेस शुरू कर सकते हैं. साथ ही इस साल आपका रुका हुआ काम बन सकता है.
सेहत- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा
रिश्ते- करीबी रिश्तों में नजदीकियां बढ़ेंगी
शिक्षा/करियर- ग्रोथ के लिए साल उत्तम रहेगा
भाग्य- भाग्य का पूरा साथ बना रहेगा
यात्रा- पार्टनर के साथ यात्रा पर जा सकते हैं
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- नीला और सफेद
धनु राशि (Sagittarius) के जातकों का इस साल स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. अप्रैल के बाद नए रिश्ते में आने का योग बन रहा है. इमोशनल होकर कोई भी फैसला न लें. इस साल करियर पर ध्यान दें. पुराने झगड़े खत्म हो सकते हैं. सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे जातकों को सफलता मिलेगी. फरवरी के बाद प्रेम विवाह का योग बन रहा है.
सेहत- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा
रिश्ते- रिश्तों में नजदीकियां आएंगी
शिक्षा/करियर- यह साल उत्तम साबित होगा
भाग्य- भाग्य का साथ बना रहेगा
यात्रा- यात्रा का योग बना हुआ है
शुभ अंक- 7
शुभ रंग- पीला और नारंगी
मकर राशि (Capricorn) के जातकों के लिए साल के पहले तीन महीने ज्यादा शुभ नहीं रहेंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है और किसी भी विवाद में न पड़ें. जनवरी महीने में आप किसी तीर्थ स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं. जनवरी में काले रंग से परहेज करें. आपको शांत, सकारात्मक और मजबूत बने कहने की जरूरत है. मार्च तक किसी भी नए रिश्ते में जाने से बचें. घर में बच्चे की किलकारी गूंज सकती है. जून महीने के बाद आपका साल बेहतर रहेगा.
सेहत- साल के शुरुआती महीनों में सेहत का विशेष ध्यान रखें
रिश्ते- रिश्तों में नजदीकियां आएंगी
शिक्षा/करियर- सफलता कदम चूमेगी
भाग्य- भाग्य का साथ बना रहेगा.
यात्रा- यात्रा का योग बन रहा है
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- पीला और नीला
कुंभ राशि (Aquarius) के जातकों के लिए यह साल (New Year 2021) शुभ रहेगा. यह साल आपके लिए खुशियां लेकर आएगा. इस साल प्रोफेशनल जातकों को अच्छे अवसर मिलेंगे और पुराने मामले शांति से निपट जाएंगे. अगर आप बैंक, फाइनेंस और एंटरटेनमेट इंडस्ट्री से हैं तो आपके लिए यह साल शुभ रहेगा. घर में बच्चे के आने का योग बनेगा. जो लोग अपना घर खरीदना चाह रहे हैं, उनका सपना मई के बाद साकार होगा. अपने गुस्से पर कंट्रोल रखें.
सेहत- स्वास्थ्य बेहत रहेगा
रिश्ते- रिश्तों में मजबूती आएगी
शिक्षा/करियर- इस साल सफलता का योग बना हुआ है
भाग्य- भाग्य आप पर मेहरबान रहेगा
यात्रा- बहुत ज्यादा यात्रा करनी पड़ सकती है
शुभ अंक- 7
शुभ रंग- सफेद और नीला
मीन राशि (Pisces) के जातकों के लिए साल 2021 शुभ रहेगा. कुछ कामों को जनवरी के आखिर तक टाल दें. अप्रैल के बाद शादी का योग बन रहा है. इस साल आपका प्रेम विवाह हो सकता है. सीए, सीएस और सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों को सफलता मिल सकती है. वहीं जो जातक अपना व्यापार शुरू करने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह साल उत्तम रहेगा.
सेहत- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा
रिश्ते- रिश्तों में बेहतर तालमेल रहेगा
शिक्षा/करियर- इन जातकों के लिए साल शुभ रहेगा
भाग्य- भाग्य का साथ रहेगा
यात्रा- इस साल आप कई जगहों की यात्रा कर सकते हैं
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- सफेद और नीला
ट्रेन्डिंग फोटोज़