Raksha Bandhan 2021: राखी पर 474 साल बाद बन रहा अद्भुत महासंयोग, लोगों की हर इच्छा होगी पूरी
Advertisement
trendingNow1967108

Raksha Bandhan 2021: राखी पर 474 साल बाद बन रहा अद्भुत महासंयोग, लोगों की हर इच्छा होगी पूरी

रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2021) इस बार 22 अगस्त को मनाया जाएगा. इस बार राखी के त्योहार पर खास महासंयोग बन रहा है. जो लोगों के लिए बहुत लाभकारी रहने वाला है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2021) आने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं. इस बार यह पर्व 22 अगस्त को मनाया जाएगा. रक्षा बंधन पर 474 साल बाद एक खास महासंयोग भी बन रहा है. 

  1. धनिष्ठा नक्षत्र में मनेगा रक्षा बंधन का त्योहार
  2. ये रहेगा राखी का शुभ मुहूर्त
  3. 474 साल बाद बन रहा संयोग
  4.  

धनिष्ठा नक्षत्र में मनेगा रक्षा बंधन का त्योहार

ज्योतिषियों के मुताबिक आमतौर पर रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2021) का त्योहार श्रवण नक्षत्र में मनाया जाता है. हालांकि इस बार यह सावन पूर्णिमा पर धनिष्ठा नक्षत्र के साथ मनाया जाएगा. ज्योतिषियों के अनुसार इस बार राखी पर भद्रा का साया भी नहीं रहेगा जिसके कारण बहनें पूरे दिन भाई को राखी बांध सकेंगी. इस दौरान कुंभ राशि में गुरु की चाल वक्री रहेगी और इसके साथ चंद्रमा भी वहां मौजूद रहेगा. 

ये रहेगा राखी का शुभ मुहूर्त

इस बार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2021) पर सुबह 5.50 से लेकर शाम 6.03 तक शुभ मुहूर्त (Rakhi Shubh Muhurta ) है यानी आप इस दौरान कभी भी राखी बांध या बंधवा सकते हैं. जबकि भद्रा काल 23 अगस्त को सुबह 5 बजकर 34 मिनट से 6 बजकर 12 मिनट तक रहेगा. इस दिन शोभन योग सुबह 10 बजकर 34 मिनट तक तक रहेगा और धनिष्ठा नक्षत्र शाम 7 बजकर 40 मिनट तक रहेगा. ऐसा कहते हैं कि धनिष्ठा नक्षत्र में पैदा होने वाले लोगों का भाई-बहन से रिश्ता बहुत खास होता है. 

474 साल बाद बन रहा संयोग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार रक्षा बंधन पर सिंह राशि में सूर्य, मंगल और बुध ग्रह एक साथ विराजमान होंगे. सिंह राशि का स्वामी सूर्य है. इस राशि में मित्र मंगल भी उनके साथ रहेगा. जबकि शुक्र कन्या राशि में होगा. ग्रहों का ऐसा योग बेहद शुभ और फलदायी रहने वाला है. ज्योतिषियों का कहना है कि रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2021) पर ग्रहों का ऐसा दुर्लभ संयोग 474 साल बाद बन रहा है. इससे पहले 11 अगस्त 1547 को ग्रहों की ऐसी स्थिति बनी थी.

ज्योतिषियों का कहना है कि इस वर्ष शुक्र बुध के स्वामित्व वाली राशि कन्या में स्थित रहेंगे. रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2021) पर ऐसा संयोग भाई-बहन के लिए अत्यंत लाभकारी और कल्याणकारी रहेगा. खरीदारी के लिए राजयोग भी बेहद शुभ माना जाता है. 

ये भी पढ़ें- इन 4 राशि वालों की होती है Marriage की ज्यादा संभावना, क्या आपकी राशि भी तो शामिल नहीं?

भाग्यशाली बनाता है ये योग

गुरु और चंद्रमा की इस युति से रक्षा बंधन पर गजकेसरी योग बन रहा है. जब चंद्रमा और गुरु केंद्र में एक दूसरे की तरफ दृष्टि कर बैठे हों तो यह योग बनता है. यह योग लोगों को भाग्यशाली बनाता है. इससे लोगों की धन संपत्ति, मकान, वाहन जैसे सुखों की प्राप्ति होती है. गज केसरी योग बनने से राजसी सुख और समाज में मान-सम्मान की भी प्राप्ति होती है. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

LIVE TV

Trending news