रमा एकादशी आज, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा, प्रसन्‍न होंगे भगवान विष्‍णु
Advertisement
trendingNow11951334

रमा एकादशी आज, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा, प्रसन्‍न होंगे भगवान विष्‍णु

Rama Ekadashi 2023: कार्तिक मास की पहली एकादशी यानी रमा एकादशी का व्रत आज 9 नवंबर 2023, गुरुवार को रखा जाएगा. गुरुवार का दिन और एकादशी दोनों ही भगवान विष्‍णु को समर्पित हैं. 

रमा एकादशी आज, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा, प्रसन्‍न होंगे भगवान विष्‍णु

Rama Ekadashi 2023: हिंदी पंचांग के अनुसार हर महीने 2 एकादशी तिथि पड़ती हैं. ये सभी एकादशी तिथि भगवान विष्‍णु को समर्पित हैं. इनमें से कुछ एकादशी विशेष मानी गई हैं, जैसे कार्तिक मास के कृष्‍ण पक्ष की एकादशी तिथि. इसे रमा एकादशी कहा जाता है. साथ ही सप्‍ताह में गुरुवार का दिन श्रीहरि विष्‍णु को समर्पित किया गया है. आज 9 नवंबर 2023 को रमा एकादशी और गुरुवार के दिन का अद्भुत संयोग बन रहा है. आज भगवान विष्‍णु के लिए व्रत रखना और शुभ मुहूर्त में पूजा करना बहुत लाभ देगा. रमा एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. रमा एकादशी को अन्य दिनों की तुलना में हजार गुना अधिक फलदाई माना गया है. मान्‍यता है कि रमा एकादशी के दिन पूरे भक्ति भाव से व्रत-पूजा करने से व्‍यक्ति की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. 

रमा एकादशी 2023 शुभ मुहूर्त

उदयातिथि के अनुसार रमा एकादशी का व्रत 9 नवंबर यानी आज रखा जा रहा है. एकादशी तिथि की शुरुआत 8 नवंबर यानी कल सुबह 8 बजकर 23 मिनट पर हो चुकी है और समापन 9 नवंबर यानी आज सुबह 10 बजकर 41 मिनट पर होगा. ऐसे में सुबह 10 बजकर 40 मिनट से पहले पूजा करना विशेष शुभदायी रहेगा. वहीं रमा एकादशी का पारण 10 नवंबर को सुबह 6 बजकर 39 मिनट से लेकर 8 बजकर 50 मिनट तक करना उत्‍तम रहेगा. 

रमा एकादशी के दिन ध्‍यान रखें ये बातें 

रमा एकादशी व्रत का दिन बेहद पवित्र माना गया है. इस दिन व्रत ना भी करें तो कुछ बातों का ध्‍यान रखना बहुत जरूरी है. 

- आज रमा एकादशी के दिन तुलसी ना तोड़ें. ना ही तुलसी में जल अर्पित करें और ना ही तुलसी को छुएं. 
- रमा एकादशी के दिन किसी भी जीव को ना सताएं ना मारें. यहां तक कि रमा एकादशी के दिन चीटी को मारना भी बड़े पाप का भागीदान बनाता है. 
- रमा एकादशी गुरुवार के दिन पड़ रही है. इन दोनों ही मौकों पर बाल कटवाना, दाढ़ी बनवाना, नाखून काटना अशुभ माना गया है. लिहाजा आज ये काम ना करें. 
- रमा एकादशी के दिन किसी को अपशब्‍द ना कहें, ना ही किसी का दिल दुखाएं. बेहतर होगा कि आज कम से कम बोलें और भगवान का स्‍मरण ज्‍यादा करें. ताकि बुरा बोलने की आशंका कम से कम रहे. 
- किसी भी एकादशी के दिन चावल का सेवन करना वर्जित माना गया है. रमा एकादशी के दिन तो चावल खाने की गलती बिल्‍कुल ना करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news