Bhagwan Jagannath Puja: रथ यात्रा में नहीं हो पाए शामिल? घर बैठे पूजा करके पाएं प्रभु जगन्‍नाथ की कृपा
Advertisement
trendingNow12325103

Bhagwan Jagannath Puja: रथ यात्रा में नहीं हो पाए शामिल? घर बैठे पूजा करके पाएं प्रभु जगन्‍नाथ की कृपा

Jagannath Puja at Home: ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्‍नाथ की रथ यात्रा शुरू हो चुकी है. लाखों श्रद्धालु इस रथ यात्रा में शामिल होने के लिए पुरी पहुंचे हैं. वहीं जो लोग रथ यात्रा में सम्मिलित नहीं हो पाएं हैं वो घर में ही भगवान जगन्‍नाथ की पूजा करके पुण्‍यफल पा सकते हैं. 

Bhagwan Jagannath Puja: रथ यात्रा में नहीं हो पाए शामिल? घर बैठे पूजा करके पाएं प्रभु जगन्‍नाथ की कृपा

Bhagwan Jagannath ji ki aarti: आज 7 जुलाई 2024, रविवार को आषाढ़ शुक्‍ल द्वितीया पर कई शुभ योगों के बीच पुरी की रथ यात्रा का शुभारंभ हो गया है. भगवान जगन्‍नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ 3 शानदार रथों में सवार होकर अपनी मौसी के घर यानी कि गुंडीचा माता मंदिर के लिए निकल पड़े हैं. धार्मिक मान्‍यता है कि इस रथ यात्रा में शामिल होने पर 100 यज्ञ करने के बराबर फल मिलता है. वहीं इन रथों को खींचने का सौभाग्‍य मिलने पर भक्‍त जन्‍म-मृत्‍यु के चक्र से निजात पा लेता है. यदि आपको रथ यात्रा में शामिल होने का मौका नहीं मिला है तो इसका मलाल ना करें. बल्कि अपने घर में ही प्रभु जगन्‍नाथ की पूजा-आरती करें और उनका आशीर्वाद पाएं. 

भगवान जगन्नाथ की पूजा 

पूजा स्‍थल की साफ-सफाई करके, गंगाजल छिड़क कर पवित्र करें. फिर भगवान जगन्नाथ जी की बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ वाली तस्‍वीर या मूर्ति को चौकी पर विराजमान करें. घी का दीपक और धूप जलाएं. भगवान जगन्नाथ जी और बलभद्र, देवी सुभद्रा को अक्षत, फूल, फल, मिठाई इत्यादि अर्पित करें. भगवान जगन्नाथ जी को खिचड़ी का भोग अतिप्रिय है, लिहाजा खिचड़ी का भोग जरूर लगाएं. जगन्नाथ जी के मंत्रों का जप करें. आखिर में जगन्‍नाथ जी की आरती करें. 

जगन्‍नाथ जी के मंत्र - ऊँ विश्वमूर्तये जगन्नाथाय नम:
ऊँ अनंताय जगन्नाथाय नम:
ऊँ विष्णवे जगन्नाथाय नम:

यह भी पढ़ें: 5 बेहद शुभ योगों में शुरू हुई प्रभु जगन्‍नाथ की रथ यात्रा, अमित शाह ने की मंगला आरती

भगवान जगन्‍नाथ की आरती 
 
आरती श्री जगन्नाथ मंगल कारी,
आरती श्री बैकुंठ मंगलकारी,

मंगलकारी नाथ आपादा हरि,
कंचन को धुप दीप ज्योत जगमगी,

अगर कपूर बाटी भव से धारी,
आरती श्री जगन्नाथ मंगल कारी,

आरती श्री बैकुंठ मंगलकारी,
घर घरन बजता बाजे बंसुरी,

घर घरन बजता बाजे बंसुरी,
झांझ या मृदंग बाजे,ताल खनजरी,

आरती श्री जगन्नाथ मंगल कारी,
 आरती श्री बैकुंठ मंगलकारी,

निरखत मुखारविंद परसोत चरनारविन्द आपादा हरि,
जगन्नाथ स्वामी के अताको चढे वेद की धुवानी,

जगन्नाथ स्वामी के भोग लागो बैकुंठपुरी,
आरती श्री जगन्नाथ मंगल कारी,
आरती श्री बैकुंठ मंगलकारी,

इंद्र दमन सिंह गजे रोहिणी खड़ी,
इंद्र दमन सिंह गजे रोहिणी खड़ी,

मार्कंडेय स्व गंगा आनंद भरि,
आरती श्री जगन्नाथ मंगल कारी,

आरती श्री बैकुंठ मंगलकारी,
सरनार मुनि द्वारे तदे ब्रह्म वेद भानी,

सरनार मुनि द्वारे तदे ब्रह्म वेद भानी,
धन धन ओह सुर स्वामी आनंद गढ़ी,

आरती श्री जगन्नाथ मंगल कारी,
 आरती श्री बैकुंठ मंगलकारी,

आरती श्री जगन्नाथ मंगल कारी,
आरती श्री बैकुंठ मंगलकारी,
मंगलकारी नाथ आपादा हरि,

कंचन को धुप दीप ज्योत जगमगी,
अगर कपूर बाटी भव से धारी,

आरती श्री जगन्नाथ मंगल कारी,
आरती श्री बैकुंठ मंगलकारी

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news