Tuesday को करें ये चमत्‍कारिक Upay; दूर होगा Mangal Dosh और खत्‍म होंगी सारी Problems
Advertisement
trendingNow1940971

Tuesday को करें ये चमत्‍कारिक Upay; दूर होगा Mangal Dosh और खत्‍म होंगी सारी Problems

कुंडली में मंगल (Mangal) ग्रह का ठीक न होना जिंदगी में कई मुश्किलें लाता है और इसमें सबसे अहम है शादी (Marriage) होने में समस्‍या आना. मंगल दोष हो तो जातक का विवाह मांगलिक दोष वाले जातक से ही होता है. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: ज्‍योतिष (Astrology) में मंगल ग्रह को ऊर्जा, जमीन और साहस का कारक माना गया है. यदि कुंडली में यह ग्रह मजबूत स्थिति में हो तो व्‍यक्ति निडर होता है. वह लीडर बनता है, लेकिन मंगल दोष (Mangal Dosh) हो तो साहस, संपत्ति की समस्‍याएं तो आती ही हैं, विवाह होने में भी दिक्‍कत होती हैं. मंगल ग्रह दोष वाले लोगों का विवाह ऐसे ही मांगलिक दोष वाले जातक के साथ ही करना पड़ता है, वरना उनका वैवाहिक जीवन मुश्किल में पड़ जाता है. आज हम मंगल दोष दूर करने के कुछ उपाय (Upay)जानते हैं, जो बहुत प्रभावी हैं. 

  1. कुछ उपायों से दूर करें मंगल दोष 
  2. नीम के पेड़ पर जल चढ़ाने से खत्‍म होगा नकारात्‍मक असर 
  3. चमेली के तेल का दिया जलाएं 

मंगल दोष दूर करने के उपाय 

- मांगलिक दोष हो तो रोजाना हनुमान चालीसा पढ़ने से बहुत लाभ होगा. 

- नीम का पेड़ मंगल दिशा का प्रतिनिधित्‍व करता है. कुंडली में मंगल दोष होने पर नीम के पेड़ की पूजा करें.

यह भी पढ़ें: Horoscope, 13 July 2021: इन 2 राशि के जातकों के लिए कष्टकारी रहेगा मंगलवार, हो जाएं सावधान

- 11 मंगलवार तक शाम को नीम के पेड़ में जल चढ़ाएं और फिर चमेली के तेल का दीपक जलाएं. 

- संभव हो तो घर के पास नीम का पेड़ लगाकर रोजाना जल चढ़ाएं, इससे पूरी जिंदगी हनुमान जी की कृपा रहेगा और मंगल ग्रह दोष अप्रभावी रहेगा. 

- नीम के पेड़ की पूजा करने से और इसकी दातून करने से शनि दोष भी खत्‍म होता है. 

- यदि विवाह होने में अड़चनें आ रही हों तो उज्‍जैन के मंगलनाथ मंदिर में भात पूजा कराने से बाधाएं खत्‍म होंगी. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news