Sakat Chauth 2023: इस तारीख को है सकट चौथ, गलती से भी न करें ये काम, जीवन में लगेगा मुसीबतों का अंबार!
Advertisement
trendingNow11515211

Sakat Chauth 2023: इस तारीख को है सकट चौथ, गलती से भी न करें ये काम, जीवन में लगेगा मुसीबतों का अंबार!

Sakat Chauth 2023 Date: चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित है. साल 2023 का सकट चौथ व्रत 10 जनवरी 2023, मंगलवार को रखा जाएगा. सकट चौथ व्रत को लेकर कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है. 

फाइल फोटो

Sakat Chauth 2023 Date and time in Hindi: हिंदू धर्म में भगवान गणेश को प्रथमपूज्‍य और विघ्‍नहर्ता कहा गया है. गणपति बप्‍पा की कृपा जीवन के सारे संकट दूर कर देती है. सभी चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश को समर्पित किया गया है. पंचांग के अनुसार 10 जनवरी को माघ महीने के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्थी है, इस दिन सकट चौथ व्रत रखा जाएगा. सकट चौथ के दिन भगवान गणेश की शुभ मुहूर्त में विधि विधान से पूजा करना चाहिए. ऐसा करने से बेहद शुभ फल मिलता है. साथ ही चतुर्थी तिथि के दिन कुछ नियमों का पालन करना चाहिए. 

सकट चौथ 2023 तिथि और पूजा शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 10 जनवरी 2023 की दोपहर 12 बजकर 9 मिनट से आरंभ होकर 11 जनवरी 2023 की दोपहर 02 बजकर 31 मिनट पर समाप्त होगी. चंद्रोदय के समय पूजा करने के लिए सकट चौथ व्रत 10 जनवरी, मंगलवार को रखा जाएगा. चंद्रोदय का समय रात 8 बजकर 41 मिनट रहेगा. 

सकट चतुर्थी के दिन क्‍या करें क्‍या ना करें 

- सकट चौथ के दिन सुबह जल्‍दी स्‍नान करके, साफ कपड़े पहनें और गणपति की विधि-विधान से पूजा करें. 

- चतुर्थी व्रत की पूजा में या यूं कहें कि भगवान गणेश की पूजा में कभी भी तुलसी का इस्‍तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसा करना बहुत अशुभ माना जाता है. 

- वैसे तो कभी भी किसी भी जीव को नहीं सताना चाहिए लेकिन चतुर्थी तिथि के दिन गणपति की सवारी मूषक यानी चूहे को बिल्‍कुल न सताएं. ऐसा करने से गणेश जी नाराज हो जाते हैं. 

-  सकट चौथ का व्रत रख रहे हैं तो काले कपड़े न पहनें. इस दिन लाल या पीले रंग के कपड़े पहनें. 

- चंद्रमा को अर्घ्‍य देते समय ध्‍यान रखें कि अर्घ्‍य का दूध मिश्रित जल या अक्षत आपके पैरों पर न गिरें. 

- सकट चौथ के दिन घी का दीपक जलाकर गणेश चालीसा पढ़ना बहुत शुभ फल दे ता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news