Panchak: बेहद खास हैं अप्रैल में लग रहे 'राज पंचक', शनि के साथ बन रहा ऐसा कनेक्‍शन!
Advertisement
trendingNow11159504

Panchak: बेहद खास हैं अप्रैल में लग रहे 'राज पंचक', शनि के साथ बन रहा ऐसा कनेक्‍शन!

Panchak in April 2022: पंचक काल को अच्‍छे काम करने के लिए शुभ नहीं माना जाता है लेकिन अप्रैल में लगने वाले राज पंचक न केवल इस मामले में अपवाद हैं. बल्कि इनका शनि से एक खास कनेक्‍शन भी बन रहा है. 

फाइल फोटो

April 2022 Panchak Dates : पंचक काल को हिंदू धर्म और ज्‍योतिष में बहुत महत्‍व दिया गया है. कोई भी शुभ काम करने से पहले पंचक काल जरूर देखा जाता है क्‍योंकि इनमें शुभ काम करने की सख्‍त मनाही की गई है. 5 दिन के इस समय को शुभ-मांगलिक काम करने के लिए अच्‍छा नहीं माना गया है. अप्रैल महीने की बात करें तो आने वाली 25 तारीख से पंचक शुरू हो रहे हैं और यह 29 अप्रैल तक चलेंगे.  

पंचकों में हो रहा शनि गोचर 

जब भी चंद्रमा का गोचर घनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती नक्षत्र में होता है तो पंचक लगता है. इसके अलावा चंद्रमा का गोचर कुंभ और मीन राशि में होना भी पंचक काल लाता है. इस बार पंचक 25 अप्रैल 2022, सोमवार को वैशाख मास की कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि से लग रहा है, जो 29 अप्रैल 2022, शुक्रवार तक चलेंगे. कमाल की बात यह है कि इसी दिन ढाई साल के बाद शनि गोचर भी हो रहा है. इसी दिन शनि मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में गोचर करेगें. ऐसे में यह पंचक और भी महत्‍वपूर्ण हो गए हैं. 

पंचक और शनि के नकारात्‍मक असर से बचने के लिए लोगों को दान करना चाहिए. भगवान की आराधना करन चाहिए और कोई भी गलत काम करने से बचना चाहिए क्‍योंकि शनि कर्मों के अनुसार फल देते हैं. 

यह भी पढ़ें: अगले 24 दिन तक चांदी काटेंगे ये 4 राशि वाले लोग, 'सूर्य' की तरह चमकेगा भाग्‍य!

इस बार के पंचक हैं शुभ 

इस बार के पंचक सोमवार के दिन से शुरू हो रहे हैं. लिहाजा यह राज पंचक हैं. राज पंचक को धर्म और ज्‍योतिष में शुभ माना गया है. कमाल की बात यह है कि राज पंचक में शुभ कार्य भी किए जा सकते हैं. इस दौरान संपत्ति से जुड़े काम करना शुभ माना गया है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news