Trending Photos
नई दिल्ली: ज्योतिष शास्त्र में शनि को अहम ग्रह माना जाता है. माना जाता है कि जब शनि देव की क्रूर दृष्टि पड़ती है तो जीवन में एक के बाद एक मुश्किलें आती हैं. शनि देव जब कभी भी राशि परिवर्तन करते हैं तो इसका सीधा असर इंसान की जिंदगी पर पड़ता है. शनि देव 29 अप्रैल 2022 को राशि परिवर्तन करने वाले हैं. इस राशि परिवर्तन के दौरान शनि देव कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष शास्त्र के जानकारों की मानें तो शनि देव 30 साल बाद स्वराशि में गोचर करेंगे. आइए जानते हैं कि शनि का यह राशि परिवर्तन किन राशियों के लिए खास रहने वाला है.
वृषभ (Taurus): शनि के इस राशि परिवर्तन से नौकरी और व्यापार में तरक्की मिल सकती है. साथ ही जो लोग नौकरी तलाशने में मेहनत कर रहें हैं, उन्हें उनकी मेहनत का फल मिलेगा, क्योंकि शनि देव मेहनत करने वालों के ऊपर कृपा दृष्टि रखते हैं. हालांकि लव लाइफ में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
कर्क (Cancer): शनि के राशि परिवर्तन से कर्क राशि के जातकों पर शनि की ढैय्या शुरू होगी. ऐसे में इन्हें गोचर के दौरान चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही सेहत और दांपत्य जीवन भी प्रभावित हो सकता है. इसके अलावा गोचर की अवधि में खर्च भी बढ़ेगा. ऐसे में गोचर के दौरान विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: घर में रखी ये मूर्तियां आपको बना सकती हैं मालामाल! तरक्की में भी लग जाएंगे चार चांद
मीन (Pisces): शनि के राशि परिवर्तन से मीन राशि पर साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी. शनि का यह गोचर चुनौतियों से भरा रहेगा. कर्ज से परेशान हो सकते हैं. किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए अत्यधिक मेहनत करनी पड़ेगी. मानसिक तनाव हो सकता है. साथ ही संतान को लेकर चिंता रहेगी. स्वास्थ्य को लेकर भी सावधान रहना होगा. खासतौर पर धन के मामले में अत्यंत सतर्क रहना होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)