Shani: कुंभ राशि में 30 जनवरी को अस्त होंगे शनि, सचेत रहने की है जरूरत
topStories1hindi1548467

Shani: कुंभ राशि में 30 जनवरी को अस्त होंगे शनि, सचेत रहने की है जरूरत

Shani Asta: 30 जनवरी 2023 को शनिदेव कुंभ राशि में अस्त हो रहे हैं. कई राशि पर इसका क्या असर देखने काे मिलेगा. लाेगाें काे अब सचेत रहने की जरूरत हाेगी.

Shani: कुंभ राशि में 30 जनवरी को अस्त होंगे शनि, सचेत रहने की है जरूरत

Shani Asta 30 January: वैदिक ज्योतिष में शनिदेव को न्याय का देवता माना गया है। सभी 9 ग्रहों में शनिदेव की गति सबसे धीमी है। ज्योतिष के मुताबिक कुंडली में शनि की मजबूत स्थिति होने पर जातकों को सुख-सुविधाओं और विलासिता प्राप्त होती है। 30 जनवरी 2023 को शनिदेव कुंभ राशि में अस्त हो रहे हैं, आपकी राशि पर इसका क्या असर होगा यह जानना आपकाे बहुत जरूरी हाेगा. कुछ के दिन अच्छे शुरू हाेने वाले है ताे कुछ काे सचेत रहने की जरूरत है. आइए आज हम आपकाे बताते है आपके आगे के दिन कैसे हाेंगे,


लाइव टीवी

Trending news