Shanivar ke Upay: कर्ज के जाल से मुक्ति पाना चाहते हैं तो आज शनिवार को कर लें ये 4 उपाय, शनि देव हर लेंगे सारे कष्ट
Advertisement
trendingNow11634771

Shanivar ke Upay: कर्ज के जाल से मुक्ति पाना चाहते हैं तो आज शनिवार को कर लें ये 4 उपाय, शनि देव हर लेंगे सारे कष्ट

Shanivar ke Totke: कर्ज का जाल ऐसा होता है, जो एक बार उसमें फंस जाता है, वह जल्दी से बाहर नहीं निकल पाता. अगर आप भी ऐसी ही दिक्कत से जूझ रहे हैं तो आज हम उससे बाहर निकलने के लिए 4 अचूक उपायों के बारे में बताते हैं. 

Shanivar ke Upay: कर्ज के जाल से मुक्ति पाना चाहते हैं तो आज शनिवार को कर लें ये 4 उपाय, शनि देव हर लेंगे सारे कष्ट

Shanivar ke Tips: अपना परिवार चलाने और भविष्य के लिए धन-संपत्ति जोड़ने के लिए इंसान को अक्सर कई बार कर्ज लेना पड़ता है. इंसान पूरी कोशिश करता है कि वह समयबद्ध तरीके से उन सब लोन को चुका दे. हालांकि कई बार उसकी योजना सफल नहीं होती और वह कर्ज के जाल में फंसता चला जाता है. कर्जदारों के तानों की वजह से उसका सुख-चैन सब गायब हो जाता है. अगर आप भी ऐसे ही कर्जजाल में फंसे हुए हैं तो परेशान न हों. आज हम शनिवार से जुड़े 4 अचूक उपाय आपको बताने जा रहे हैं. इन उपायों को आजमाने से आपका लोन देखते ही देखते साफ हो जाएगा. 

शनिवार को कर्ज मुक्ति का उपाय (Shanivar ke Upay)

दूर कर लें शनि की साढ़ेसाती

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती चढ़ी होती है, वे कर्ज के जाल में बहुत जल्दी फंसते हैं. इस दोष को दूर करने के लिए हर शनिवार (Shanivar ke Upay) को अपने भोजन में लाल की जगह काली मिर्च का इस्तेमाल करें. साथ ही नमक भी सफेद की जगह काला डालें. इसके बाद भोजन का पहला भोग शनि देव (Shani Dev) को लगाएं, फिर परिवार के बाकी लोग सेवन करें. कहते हैं कि यह उपाय करने से कर्ज का जाल धीरे-धीरे टूटने लगता है. 

मछलियों को खिलाएं भोजन

सिर पर लोन चढ़ने का एक कारण शनि दोष भी हो सकता है. इसे दूर करने के लिए शनिवार (Shanivar ke Upay) को कागज के थोड़े से टुकड़े लेकर उन सभी पर राम का नाम लिखें. इसके बाद गीले आटे में कागज जालकर मछलियों को खिला दें. मान्यता है कि ऐसा करने से शनि देव (Shani Dev) प्रसन्न होते हैं और अपने जातकों पर आशीर्वाद बरसाते हैं. इस उपाय को करने से कुछ ही हफ्तों में कर्ज के जाल से मुक्ति मिलने लगती है. 

ऐसे दूर करें शनि दोष

कई बार हमारी कुंडली में शनिदोष लग जाने की वजह से हमारे पर कर्ज बढ़ जाता हैं. हम न चाहते हुए भी कर्ज लेते रहते हैं. और कर्ज के चक्कर में फंस जाते हैं. फिर उसे चुका पाना बड़ा ही मुश्किल काम हो जाता हैं. ऐसे शनिदोष को दूर करने के लिए शनिवार (Shanivar ke Upay) के दिन आपको थोड़े से कागज के टुकड़े लेने हैं. अब सभी कागज के टुकडो पर राम का नाम लिखना हैं. इसके बाद आटे की लुइ में कागज डालकर मछलियों को खिला देना हैं. ऐसा पुण्य का काम करने से शनि देवता (Shani Dev) प्रसन्न होते हैं. और आप बना हुआ शनिदोष हट जाता हैं. इस उपाय को कुछ शनिवार तक करते रहे. कुछ ही सप्ताह में आपको कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी.

शनि देव को चढ़ाएं खिचड़ी का भोग

सिर पर चढ़े कर्ज को कम करने के लिए आमदनी का बढ़ाना जरूरी होता है. इसके लिए आप शनिवार (Shanivar ke Upay) को व्रत रखें और उस दिन काली चिड़िया, काली गाय या काले कुत्ते को खाना खिलाएं. इस दिन शनि देव को काली उड़द की खिचड़ी अर्पित करना भी शुभ माना जाता है. शनि देव (Shani Dev) को भोग लगाने के बाद उस खिचड़ी को खुद खाना चाहिए और साथ ही लोगों में भी वितरित करना चाहिए. ऐसा करने से सिर पर से शनि का प्रकोप हट जाता है और कर्ज से मुक्ति मिलने लगती है. 

पीपल के पेड़ की जड़ में चढ़ाएं जल

कुंडली में शनि के कमजोर होने से भी इंसान पर कर्ज का भार बढ़ने लगता है. ऐसा होने पर शनि देव (Shani Dev) उसे कर्ज का बोझ देकर कष्ट दे रहे होते हैं. शनि को प्रसन्न करने के लिए आपको हर शनिवार को खास उपाय करना चाहिए. इसके लिए आप हर शनिवार (Shanivar ke Upay) को सुबह के समय पानी में दूध और शक्कर मिलाकर किसी पीपल के पेड़ की जड़ में अर्पित कर दें. कहते हैं कि ऐसा करने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति सुधर जाती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news