Sharadiya Navratri: नवरात्रि साल में चार बार आती है. एक चैत्र नवरात्रि और दूसरी शारदीय नवरात्रि होती है. इसके अलावा दो गुप्त नवरात्रि होती हैं. इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है.
Trending Photos
Sharadiya Navratri 2022: आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को नवरात्रि का व्रत रखा जाता है. इसे शारदीय नवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है. इस दौरान पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. इस साल शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू होगी. यह 5 अक्टूबर तक चलेगी. 10वें दिन नवरात्रि पूजन का कलश और प्रतिमा विसर्जन किया जाता है. आइए जानते हैं इस बार नवरात्रि में क्या रहने वाला है खास और इस बार माता किस पर सवार होकर आने वाली है.
हर मनोकामना पूर्ण करती है मां
बता दें कि नवरात्रि साल में चार बार पड़ती है. एक चैत्र और दूसरी शारदीय नवरात्रि होती है. वहीं, बीच में दो गुप्त नवरात्रि होती हैं. नवरात्रि में नौ दिन तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा, हवन, यज्ञ, जगराते, गरबे का आयोजन किया जाता है. हर तरफ लोग मां शक्ति की भक्ति लीन रहते हैं. मान्यता है कि मां की पूजा-अर्चना मन से की जाए तो मनोकामना पूर्ण होती है.
इस समय होगी घटस्थापना
इस बार नवरात्रि 26 सितंबर को सुबह 3 बजकर 24 मिनट से शुरू होगी. इसका समापन 27 सितंबर को सुबह 3 बजकर 8 मिनट पर हो जाएगा. घटस्थापना का मुहूर्त 26 सितंबर को सुबह 6 बजकर 20 मिनट से सुबह 10 बजकर 19 मिनट तक रहेगा.
इस बार ये होगी मां की सवारी
हर बार की तरह इस बार भी भक्तों को इंतजार है कि मां इस बार किस पर सवार होकर आएंगी. मां का हर वाहन विशेष संदेश देता है. इस बार मां दुर्गा का आगमन हाथी की सवारी पर होगा. ये शांति और समृद्धि का संकेत है. इससे हर किसी का जीवन खुशियों से भर जाएगा.
अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर