Shri Amarnath Yatra 2023 Latest Updates: बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए श्री अमरनाथ यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे लाखों श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है. आखिर इस साल की यात्रा की तारीखों का ऐलान हो गया है.
Trending Photos
Shri Amarnath Yatra 2023 Start Date Announce: श्री अमरनाथ यात्रा 2023 के शुरू होने का इंतजार कर रहे लाखों श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. जम्मू कश्मीर सरकार ने इस साल की यात्रा की तारीखों की घोषणा कर दी है. प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यात्रा की घोषणा करते हुए कहा कि इस बार 1 जुलाई से यात्रा शुरू होगी और उसका समापन 31 अगस्त को होगा. इस यात्रा के लिए श्रद्धालु 17 अप्रैल से अपना रजिस्ट्रेशन शुरू करवा पाएंगे. ये रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से होंगे.
दोनों रूटों पर एक साथ शुरू होगी यात्रा
एलजी ने बताया कि श्री अमरनाथ यात्रा 2023 (Shri Amarnath Yatra 2023) अपने दोनों पारंपरिक रूटों पहलगाम और बालटाल पर एक साथ शुरू होगी. दोनों रूटों पर सफाई और सुरक्षा के इंतजाम शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस बार यात्रा के लिए श्री अमरनाथजी यात्रा ऐप भी जारी किया जाएगा. इसके जरिए मौसम समेत यात्रा के बारे में रियल टाइम सूचना जी जाएगी. साथ ही कई अन्य जरूरी सूचनाएं भी लोग इस ऐप के जरिए हासिल कर सकेंगे.
J&K LG & Chairman Shri Amarnath ji Shrine Board Shri @manojsinha_ announced the dates for the 62-day long Shri Amarnathji Yatra. It will commence on 1st July this year and it will culminate on 31st August 2023. pic.twitter.com/qY7HJGLEmN
— Shri AMARNATHJI SHRINE BOARD SASB. (@ShriSasb) April 14, 2023
आरती का रोजाना होगा लाइव टेलीकास्ट
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि इस बार की श्री अमरनाथ यात्रा 62 दिनों की होगी. पिछले साल की तरह इस बार भी श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SASB) की ओर से यात्रा के दौरान सुबह-शाम बाबा बर्फानी (Shri Amarnath Yatra 2023) की आरती का लाइव टेलिकास्ट होगा. इसे लोग घर बैठे अपने टेलिविजन पर देख सकेंगे. साथ ही वहीं बैठे बाबा बर्फानी के दर्शन भी कर सकेंगे.
कई जगहों पर बनाए गए हैं यात्री निवास
जम्मू कश्मीर प्रशासन के अनुसार अमरनाथ यात्रियों (Shri Amarnath Yatra 2023) की सुविधा के लिए जम्म, बनिहाल, श्रीनगर समेत कई जगहों पर यात्री निवास बनाए गए हैं, जहां पर यात्री स्टे कर सकते हैं. इसके साथ ही आतंकी खतरे से निपटने के लिए सिक्योरिटी रिव्यू करना शुरू कर दिया गया है. जल्दी इसके लिए डिमांड रिपोर्ट बनाकर गृह मंत्रालय को भेजी जाएगी. जिसके बाद सुरक्षाबलों की कंपनियां मिलने पर उन्हें यात्रा रूटों पर तैनात कर दिया जाएगा.