Sun Significance: इस राशि के स्वामी होते हैं सूर्य देव, करियर में दिलाते हैं अपार सफलता
Advertisement
trendingNow11687395

Sun Significance: इस राशि के स्वामी होते हैं सूर्य देव, करियर में दिलाते हैं अपार सफलता

Sun Career Astrology: सूर्य राजा होता है और राजा सबसे अच्छा एवं सुशोभित रणभूमि में ही होता है और आज रणभूमि ही करियर है. अगर कुंडली में सूर्य की कृपा प्राप्त हो जाए तो व्यक्ति करियर में झंडे गाड़ता चले जाता है.

सूर्य देव

Strong Sun Symptoms: करियर चमक रहा हो तो पूरी जिंदगी में उजाला होता है और यदि करियर बुझा हुआ हो तो यह भी निश्चित है कि घर से लेकर समाज तक तनाव ही रहता है. आखिर कौन सा ग्रह जिम्मेदार होता है, जो करियर को चमकाने में अहम भूमिका निभाता है. हर लग्न या राशि के अनुसार, अलग-अलग ग्रह करियर के स्वामी होते हैं. आज हम लोग ग्रहों के राजा सूर्य की पावर को समझेंगे और जानेंगे कि उनके पास किस लग्न व राशि के करियर की जिम्मेदारी होती है. 

सूर्य अगर करियर यानी कर्मक्षेत्र का स्वामी हो जाए तो एक अलग ही बात होती है, क्योंकि सूर्य राजा होता है और राजा सबसे अच्छा एवं सुशोभित रणभूमि में ही होता है और आज रणभूमि ही करियर है. सूर्य का यश रणभूमि में फहरती पताका से ही होता है. अगर कुंडली में सूर्य की कृपा प्राप्त हो जाए तो व्यक्ति करियर में झंडे गाड़ता चले जाता है. 

वृश्चिक लग्न वालों के लिए सूर्य करियर के लार्ड होते हैं. वृश्चिक वालों के करियर हाउस में सिंह राशि पड़ती है और सिंह के स्वामी हैं सूर्य, इसलिए सूर्य के पास वृश्चिक वालों के करियर का कंट्रोल आ जाता है. करियर में उन्नति पाने के लिए वृश्चिक वालों को सूर्य की पावर की अनिवार्यता होती है. सूर्य ही आपको मनपसंद जॉब दिलाते हैं. सूर्य की पावर से ही ऑफिस में अपने पद एवं व्यक्तित्व का प्रभाव अधिक रहता है. मीटिंग में अपनी बात को प्रभावशाली तरीके से रखने की कला वृश्चिक में स्वतः आ जाती है. 

सूर्य की कृपा से सरकारी नौकरी प्राप्त होती है और जब सूर्य ही करियर के लॉर्ड हो जाएं तो सोने पे सुहागा हो जाता है, इसलिए वृश्चिक वालों को सरकारी प्रतियोगिता की तैयारी अवश्य करनी चाहिए. सूर्य की थोड़ी सी भी मजबूती उन्हें शासन से सैलरी दिलाने में सक्षम होती है और यदि सरकारी नौकरी न की जाए तो समाज व राष्ट्रहित में कुछ न कुछ योगदान अवश्य देते रहते हैं, क्योंकि उन्हें समाज एवं सरकार से सम्मान प्राप्त होने की प्रबल संभावनाएं बनती हैं.  

सूर्योदय 

उज्ज्वल करियर के लिए सूर्य भगवान को प्रसन्न करना बहुत जरूरी है. उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उनके उदय होने से पहले उठना होगा. जो प्रतियोगी देर रात तक पढ़ाई के लिए जितना समय देते हैं. वह रात्रि में न देकर उतना ही समय सुबह जल्दी उठकर पढ़ें तो सूर्य नारायण बहुत प्रसन्न होंगे. 

बॉस 

जॉब करने वाले लोगों के लिए ऑफिस में सूर्य के प्रतिनिधि बिग बॉस हैं या फिर जिस कंपनी में कार्य कर रहे हैं उस कंपनी के मालिक भी सूर्य को रिप्रेजेंट करते हैं. सूर्य की कृपा पाने के लिए यह बात हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि जिस कंपनी में काम कर रहे हैं, वहां की बुराई कभी भी बाहर न करें. यदि आप कंपनी में रहते हुए उनकी छवि में बट्टा लगाएंगे तो सूर्य देव नाराज हो जाएंगे.

Trending news