Surya Guru Yuti: सूर्य के साथ आएगा किस्मत खोल देने वाला ये ग्रह, इन 5 राशि वालों की बैठे-बैठे भरेगी तिजोरी, मिलेगा प्रमोशन
Surya Guru Yuti Mesh: सूर्य भगवान 14 अप्रैल से पहले ही मेष राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद 22 अप्रैल को वह इसी राशि में गोचर करेंगे. जब सूर्य और गुरु मिलेंगे तो 5 राशि वालों की किस्मत खुल जाएगी. अब जानिए कि वह कौन सी लकी राशियां हैं.
Trending Photos

Sun Jupiter Conjuction: सूर्यदेव ग्रहों के राजा हैं. वह धरती पर ऊर्जा के बड़े स्रोत हैं. जबकि बृहस्पति को ज्ञान, विकास और भाग्य का ग्रह माना जाता है. ये दोनों ही ग्रह अग्नि तत्व के होते हैं. अब 12 साल बाद सूर्य और गुरु की एक ही राशि में युति होने जा रही है. 22 अप्रैल को मेष राशि में गुरु और सूर्य मिलेंगे. सूर्य भगवान 14 अप्रैल से पहले ही मेष राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद 22 अप्रैल को वह इसी राशि में गोचर करेंगे. जब सूर्य और गुरु मिलेंगे तो 5 राशि वालों की किस्मत खुल जाएगी. अब जानिए कि वह कौन सी लकी राशियां हैं.