Surya Gochar 2022: चंद्र ग्रहण से पहले सूर्य का राशि परिवर्तन! किस पर गिरेगी गाज, किसकी होगी चांदी?
Advertisement
trendingNow11185019

Surya Gochar 2022: चंद्र ग्रहण से पहले सूर्य का राशि परिवर्तन! किस पर गिरेगी गाज, किसकी होगी चांदी?

Sun Transit in Taurus May 2022: सूर्य आज यानी कि 15 मई को वृषभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं. वे एक महीने तक इस राशि में रहेंगे. इस दौरान कुछ राशियों पर अच्‍छा और कुछ पर बुरा असर डालेंगे. जानते हैं सूर्य गोचर का सभी राशियों पर असर. 

फाइल फोटो

Surya Gochar in Vrishabha 2022: 15 मई 2022, रविवार को सूर्य राशि परिवर्तन करके वृषभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं. ग्रहों के राजा सूर्य की स्थिति में बदलाव सफलता, सेहत, सम्‍मान आदि पर असर डालता है. जानते हैं सूर्य का गोचर इस बार किस राशि के जातक के लिए कैसा साबित होगा.  

मेष राशि: सूर्य गोचर मेष राशि वालों के लिए यात्राओं के योग बना रहा है. धर्म-अध्‍यात्‍म में रुचि बढ़ेगी. नौकरी, इंटरव्‍यू, परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी. सम्‍मान बढ़ेगा. धन लाभ होगा. 

वृषभ राशि: सूर्य ने वृषभ राशि में ही प्रवेश किया है और इस राशि वालों पर वे शुभ असर डालेंगे. पर्सनालिटी में मजबूती आएगी. आय बढ़ेगी. आर्थिक समस्‍याएं खत्‍म हो जाएंगी. करियर में सफलता मिलेगी. प्रमोशन या नई नौकरी मिल सकती है और मान-सम्‍मान दिलाएगी. 

मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों के बढ़े हुए खर्चे अब कुछ कम होने लगेंगे. इससे बचत करने में आसानी होगी. संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है. कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं. सेहत का भी ख्‍याल रखें. 

कर्क राशि: कर्क राशि वालों को सूर्य गोचर बहुत उन्‍नति देगा. सम्‍मान बढ़ेगा. संपत्ति से जुड़ा पुराना मामला खत्‍म होने से राहत मिलेगी. घर में कोई आयोजन हो सकता है. बुरी आदतों से बचें.  

सिंह राशि: यह समय करियर में बड़ा लाभ कराएगा. खासतौर पर सरकारी क्षेत्र में काम करने वालों को जमकर फायदा होगा. सरकारी नौकरी पाने की तैयारी कर रहे लोगों को भी यह समय सफलता दिला सकता है. सम्‍मान बढ़ेगा. धन लाभ होगा. 

कन्या राशि: कन्‍या राशि वालों को सूर्य का राशि परिवर्तन करियर में तरक्‍की देगा लेकिन थोड़ी सी भी लापरवाही नुकसान भी करवा सकती है. बेहतर है कि सभी के साथ तालमेल बनाकर काम करें. पिता की सेहत का ध्‍यान रखें. 

यह भी पढ़ें: Weekly Numerology Horoscope: अगले 7 दिन में इन लोगों को होगा अचानक धन लाभ, पढ़ें अपना अंक राशिफल

तुला राशि: तुला राशि वालों के लिए यह समय उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. आर्थिक समस्‍याएं हो सकती हैं. जल्‍दबाजी में निवेश न करें. उधार देने से बचें. शत्रु नुकसान पहुंचा सकते हैं. रिश्‍तेदारों से विवाद हो सकता है.  

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों पर भाग्‍य मेहरबान रहेगा. पद, पैसा, प्रतिष्‍ठा सब कुछ मिलेगा. मनचाही जगह पर ट्रांसफर हो सकता है. व्‍यापारियों को तगड़ा फायदा होगा. लाइफ पार्टनर की सेहत का ख्‍याल रखें. 

धनु राशि: अधूरे काम अब बनने लगेंगे. जो मामले कोर्ट या सरकारी दफ्तरों में अटके थे, उनका निपटान होगा. दुश्‍मनों पर जीत हासिल होगी. फिर भी कोई बड़ा जोखिम न उठाएं. निवेश न करें. घर में धार्मिक कार्य करने के लिए यह अच्‍छा समय है. 

यह भी पढ़ें: Libra Ascendant People: बदतर हालात में भी निराश नहीं होते तुला लग्‍न के लोग! कठिन काम को भी कर देते हैं आसान

मकर राशि: यह समय मकर राशि वालों को खूब सफलता देगा. अचानक पैसा मिलेगा. तरक्‍की मिल सकती है. हालांकि दुश्‍मन नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे लेकिन आप उनकी योजनाएं सफल नहीं होने देंगे. फिर भी सावधान रहना इस समय की सबसे अच्‍छी नीति रहेगी.  

कुंभ राशि: कुंभ राशि वालों के लिए यह महीना बेहद शुभ है. उन्‍हें चहुंओर फायदा होगा. खूब सारा पैसा मिलेगा. पदोन्‍नति हो सकती है. आय बढ़ेगी. सम्‍मान मिलेगा. व्‍यापारियों को लाभ होगा. बात चाहे लाइफ पार्टनर की हो या बिजनेस पार्टनर की उससे सामंजस्‍य बनाकर चलें. 

मीन राशि: मीन राशि वाले जातकों को करियर में सफलता मिलेगी. यदि कोई बीमारी लंबे समय से चल रही थी तो अब उससे राहत मिलेगी. भाई-बहनों से विवाद हो सकता है, बहस से बचें. संपत्ति, लेन-देन के मामले उलझ सकते हैं. इन्‍हें धैर्य से निपटाएं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news