Swapna Shastra: क्या आपको भी रात में दिखते हैं शादी से जुड़े सपने? हो जाएं सतर्क, स्वप्न शास्त्र में बताया गया है अर्थ
Advertisement
trendingNow11370795

Swapna Shastra: क्या आपको भी रात में दिखते हैं शादी से जुड़े सपने? हो जाएं सतर्क, स्वप्न शास्त्र में बताया गया है अर्थ

Dream Science: क्या आपको भी रात में शादी से जुड़े सपने आते हैं. अगर हां तो आप सतर्क हो जाइए. इसकी वजह आज हम आपको विस्तार से बताते हैं. 

Swapna Shastra: क्या आपको भी रात में दिखते हैं शादी से जुड़े सपने? हो जाएं सतर्क, स्वप्न शास्त्र में बताया गया है अर्थ

Meaning of Marriage Dreams: रात में सोते समय कई बार सपने देखना सामान्य बात है. इन सपनों में हम कई बार अजीब-अजीब चीज होते हुए देखते हैं. कुछ सपनों को देखकर हमें खुशी मिलती है तो कई सपने हमें डरा जाते हैं. सुबठ उठने के बाद हम उन सपनों का अर्थ खोजते रह जाते हैं लेकिन हमें उनकी हकीकत पता नहीं चलती. अगर आप भी इस तरह के अजीबोगरीब सपने देखकर डर जाते हैं तो घबराइए नहीं. स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) में उन सपनों के अर्थ का विस्तार के साथ वर्णन किया गया है. आइए आज हम आपको बताते हैं कि शादी से जुड़े हुए सपने दिखने का स्वप्न शास्त्र में क्या मतलब होता है.  

सपने में बारात का नजर आना 

अगर आप सपने में शादी की बारात गुजरते हुए (Dreams Related to Marriage) देखते हैं तो यह किसी अशुभ घटना के होने का संकेत होता है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक इसका मतलब ये होता है कि आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को निकट भविष्य में कोई गंभीर बीमारी होने वाली है. ऐसे में आपको वक्त रहते सतर्क हो जाना चाहिए और अपना चेक अप कराना चाहिए. 

किसी को विवाह बंधन में बंधते देखना 

स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) के मुताबिक, अगर आप सपने में किसी जोड़े को शादी के बंधन में बंधते हुए देखते हैं तो इसका मतलब होता है कि जल्द ही आपके जीवन में कोई विपदा आ सकती है. आपके कई काम असफल हो सकते हैं और आपको जीवन में परेशानियां भुगतनी पड़ सकती है.

अपनी शादी का सपना दिखना

अगर आप किसी सपने में खुद की शादी (Dreams Related to Marriage) होने का सपना देखते हैं तो वह बड़ा शुभ माना जाता है. इसका अर्थ होता है कि आपकी मैरिड लाइफ सुखी रहेगी और आपका पार्टनर के साथ अच्छी बॉन्डिंग बनी रहेगी. यह पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ने का भी संकेत देता है. 

शादी के वस्त्रों में दुल्हन का नजर आना 

स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) के अनुसार अगर आपने सपने में किसी महिला को शादी के वस्त्रों में देखा है तो वह आपके जीवन में खुशियां आने का संकेत होता है. इसका मतलब होता है कि जल्द ही आपको जीवन में कोई खुशखबरी मिल सकती है. आपके घर धन लक्ष्मी का भी आगमन हो सकता है.

सपने में दूल्हा-दुल्हन का दिखाई देना

अगर आप सपने में दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी (Dreams Related to Marriage) देखते हैं तो यह किसी अशुभ घटना के घटने का संकेत होता है. इसका मतलब होता है कि आपके जीवन में जल्द ही कोई आर्थिक समस्या आने जा रही है. ऐसा सपना दिखने पर आपको अनावश्यक खर्चों पर लगाम कसनी शुरू कर देनी चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news