धार्मिक मान्यता है कि पूर्णिमा के दिन पीपल के वृक्ष पर माता लक्ष्मी का आगमन होता है. ऐसे में इस पावन तिथि पर पीपल के वृक्ष की जड़ों में मीठा जल डालने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर अपने साधक पर पूरी कृपा बरसाती है.
Trending Photos
नई दिल्ली: चंद्रमा की पंद्रहवी कला को पूर्णिमा कहते हैं. अक्टूबर माह की 01 तारीख को आश्विन पूर्णिमा (अधिक) पड़ने जा रही है. पूर्णिमा वह पावन तिथि है जिस दिन चंद्रमा अपनी पूर्ण आकृति में होता है. इस तिथि के स्वामी स्वयं चंद्रदेव हैं. यह तिथि भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की साधना—आराधना के लिए भी अत्यंत शुभ होती है. इस दिन जहां भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए सत्यनारायण भगवान की कथा कही और सुनी जाती है, वहीं माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए विधि—विधान से उनकी विशेष पूजा भी की जाती है.
पूर्णिमा के चमत्कारी उपाय
— यदि आप अपने जीवन में धन संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे हैं तो पूर्णिमा के चंद्रदर्शन करें और चंद्रदेव को दूध, गंगाजल और अक्षत मिलाकर अर्ध्य दें. इसके पश्चात् चंद्रदेव के मंत्र 'ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चन्द्रमसे नमः' अथवा 'ॐ सों सोमाय नमः' का जप करें. पूर्णिमा के इस उपाय को करने से शीघ्र ही लाभ होगा और मां लक्ष्मी की कृपा से आपका घर धन—धान्य से भर जाएगा.
— यदि आपके दांपत्य जीवन को किसी की नजर लग गई है तो आप पूर्णिमा की शाम को चंद्रदर्शन करें और पति—पत्नी दोनों एक साथ चंद्रमा को गाय के दूध का अर्ध्य दें.
— माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इस दिन 11 पीली कौड़ी को लेकर लक्ष्मी जी को चढ़ाएं और हल्दी से पूजन करें. इसके पश्चात दूसरे दिन सभी 11 कौड़ियों का एक लाल कपड़े में बांधकर अपने धन रखने वाले स्थान पर रखें. इस उपाय से पैसों की किल्लत दूर होगी और घर में सदैव माता लक्ष्मी का वास बना रहेगा.
— धार्मिक मान्यता है कि पूर्णिमा के दिन पीपल के वृक्ष पर माता लक्ष्मी का आगमन होता है. ऐसे में इस पावन तिथि पर पीपल के वृक्ष की जड़ों में मीठा जल डालने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर अपने साधक पर पूरी कृपा बरसाती है.
— पूर्णिमा के दिन सायंकाल तुलसी जी के सामने शुद्ध देशी घी का दिया अवश्य जलाएं.
ये भी पढ़ें- योग नमस्कार : खर्राटों से हैं परेशान तो नियमित रूप से करें ये योगासन
पूर्णिमा के दिन भूलकर भी न करें ये काम
— पूर्णिमा के दिन अपने पूरे घर की सफाई रखें.
— पूर्णिमा के दिन घर में किसी भी प्रकार की लड़ाई—झगड़ा नहीं करना चाहिए.
— पूर्णिमा के दिन किसी बुजुर्ग या स्त्री का अपमान न करें.
— पूर्णिमा के दिन भूलकर भी तामसिक चीजों का सेवन न करें, विशेष रूप से यदि आपकी कुंडली में चंद्रमा अशुभ फल दे रहा है.
2020 में आने वाली पूर्णिमा तिथि
31 अक्टूबर 2020 — शनिवार — अश्विन पूर्णिमा व्रत
30 नवंबर 2020 — सोमवार — कार्तिक पूर्णिमा व्रत
30 दिसंबर 2020 — बुधवार — मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत