Chanakya Niti: आपको बार-बार तो नहीं मिल रहे ये 5 संकेत? घर में आ सकती है कंगाली
Advertisement
trendingNow1817451

Chanakya Niti: आपको बार-बार तो नहीं मिल रहे ये 5 संकेत? घर में आ सकती है कंगाली

चाणक्य (Chanakya) ने चाणक्य नीति (Chanakya Niti) में कुछ ऐसे संकेतों के बारे में विस्तार से बताया है जो घर में आने वाली आर्थिक परेशानियों (Financial Problem) की तरफ इशारा करते हैं.

 

चाणक्य नीति

नई दिल्ली. आचार्य चाणक्य (Chanakya) को महान विद्वान माना जाता है. चाणक्य ने चाणक्य नीति (Chanakya Niti) में मनुष्य के जीवन से जुड़ी सभी बातों पर विस्तार से लिखा है. चाणक्य को सभी विषयों का ज्ञाता माना जाता है. चाणक्य की आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक और कूटनीतिक सभी विषयों पर मजबूत पकड़ थी.

  1. चाणक्य नीति में आर्थिक परेशानी से जुड़ी बातों का है उल्लेख
  2. घर में आर्थिक स्थिति खराब होने से पहले मिलते हैं ये संकेत
  3. संकेत मिलते ही तुरंत सावधान होना जरूरी
  4.  

चाणक्य नीति के अनुसार घर में आर्थिक परेशानी के यह हैं संकेत

चाणक्य (Chanakya) ने नीति शास्त्र (Niti Shastra) में उन संकेतों के बारे में विस्तार से बताया है जिससे घर में गरीबी आने का इशारा मिलता है. आइये जानते हैं कौन से हैं वो संकेत.

घर में लड़ाई झगड़ा होना

चाणक्य (Chanakya) के अनुसार, जिस घर में हमेशा लड़ाई झगड़ा बना रहता है वहां मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) का वास नहीं होता है. घर में लड़ाई झगड़ा होना बेहद अशुभ होता है. इससे घर में धन की कमी बनी रहती है. चाणक्य के अनुसार, कभी घर में क्लेश नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: क्या जिंदगी में परेशानियों ने घेर लिया है? ऐसे करें दिन की शुरुआत, खत्म होंगी मुश्किलें

तुलसी के पौधे का सूखना

चाणक्य के अनुसार, तुलसी के पौधे (Tulsi Plant) का सूखना इस बात की ओर संकेत है कि घर में आर्थिक परेशानी (Financial Problem) आने वाली है. इसलिए घर में तुलसी के पौधे के सूखते ही उसकी जगह पर तुलसी का हरा-भरा पौधा लगा देना चाहिए.

कांच के शीशे का टूटना

चाणक्य (Chanakya) के अनुसार, घर में कांच का शीशा (Glass Mirror) टूटना अशुभ माना जाता है. यह आने वाली आर्थिक मुताबिक (Financial Problem) की ओर संकेत करता है. इसलिए घर में कांच के शीशे को बेहद संभालकर रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: सफल Businessman बनना है बेहद आसान, बस अपना लें चाणक्य की ये बातें

घर में पूजा-पाठ का न होना

चाणक्य के अनुसार, जिन घरों में पूजा पाठ (Puja) नहीं होता है वहां हमेशा नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) का वास रहता है और ऐसी जगह से सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) हमेशा दूर रहती है. जिसकी वजह से घर में धन की कमी हमेशा बनी रहती है. चाणक्य के अनुसार, घर में हमेशा पूजा पाठ करते रहना चाहिए.

बड़े बुजुर्गों का होता है अपमान

चाणक्य के अनुसार, जिन घरों में बड़े-बुजुर्गों का अपमान (Elderly insults) किया जाता है. वहां पर मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करती हैं. ऐसे लोगों के घर में धन की कमी हमेशा बनी रहती है. चाणक्य (Chanakya) कहते हैं कि हमेशा बड़े-बुजुर्गों का सम्मान (Elderly Respect) करना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में कभी धन की समस्या नहीं रहती है.

धर्म से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news