इस साल तुलसी विवाह पर बन रहा बेहद शुभ संयोग, जानें तारीख और शुभ मुहूर्त
Advertisement
trendingNow11750051

इस साल तुलसी विवाह पर बन रहा बेहद शुभ संयोग, जानें तारीख और शुभ मुहूर्त

Tulsi Vivah 2023 Date Time: तुलसी विवाह के दिन से ही शुभ-मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है. साल 2023 में तुलसी विवाह पर अद्भुत संयोग बन रहा है. 

इस साल तुलसी विवाह पर बन रहा बेहद शुभ संयोग, जानें तारीख और शुभ मुहूर्त

Tulsi Ekadashi 2023 kab hai: हिंदू धर्म में देवशयनी एकादशी, देवउठनी एकादशी और तुलसी विवाह बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है. देवउठनी एकादशी को ही भगवान विष्‍णु योगनिद्रा से जागते हैं और द्वादशी तिथि को भगवान विष्‍णु और तुलसी जी का विवाह होता है. इस साल 23 नवंबर 2023 को देवउठनी एकादशी है और इसके अगले दिन 24 नवंबर 2023 को तुलसी विवाह होगा. तुलसी विवाह के बाद ही शादी-विवाह के मुहूर्त शुरू होते हैं. तुलसी विवाह के दिन घर-घर में शालिग्राम-तुलसी विवाह किए जाते हैं. ऐसा करना बहुत लाभ और अपार सुख-समृद्धि देता है. 

तुलसी विवाह 2023 तिथि और शुभ संयोग 

तुलसी विवाह कार्तिक माह के शुक्‍ल पक्ष की द्वादशी तिथि के दिन किया जाता है. हिंदी पंचांग के अनुसार कार्तिक शुक्‍ल द्वादशी तिथि 23 नवंबर 2023 की शाम 5 बजकर 9 मिनट से प्रारंभ होगी और 24 नवंबर, शुक्रवार की शाम 7 बजकर 45 मिनट पर समाप्‍त होगी. तुलसी जी धन की देवी मां लक्ष्‍मी का अवतार हैं और शुक्रवार का दिन मां लक्ष्‍मी को समर्पित है. इस साल तुलसी विवाह 24 नंवबर 2023, शुक्रवार के दिन होगा. ऐसे शुभ संयोग में अपने घर में शालिग्राम-तुलसी विवाह रचाना अपार धन और सुख-समृद्धि दिलाएगा. 

तुलसी विवाह 2023 तिथि विवाह मुहूर्त

तुलसी विवाह के लिए अभिजीत मुहूर्त 24 नवंबर 2023, शुक्रवार की सुबह 11 बजकर 43 मिनट से दोपहर 12 बजकर 26 मिनट तक रहेगा. वहीं तुलसी विवाह के लिए विजय मुहूर्त 24 नवंबर 2023, शुक्रवार की दोपहर 1 बजकर 54 मिनट से दोपहर 2 बजकर 38 मिनट तक रहेगा. इन शुभ मुहूर्त में भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह रचाना बहुत शुभ फल देगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news