Name Plate Rules: घर के बाहर क्यों लगाई जाती है नेम प्लेट, लगाने से पहले जान लें ये नियम, मां लक्ष्मी देगी दस्तक
Advertisement
trendingNow11195115

Name Plate Rules: घर के बाहर क्यों लगाई जाती है नेम प्लेट, लगाने से पहले जान लें ये नियम, मां लक्ष्मी देगी दस्तक

vastu Niyam For Name Plate: वास्तु के अनुसार घर के बाहर लगी नेम प्लेट का भी विशेष महत्व होता है. इसे लगाने के पहले वास्तु शास्त्र में कई नियमों के बारें में बताया गया है. इनका पालन करने से सकारात्मरका का आगमन होता है. 

 

फाइल फोटो

Name Plate Vastu Rules: वास्तु शास्त्र में हर चीज के सकारात्मक परिणामों के लिए कुछ नियमों के बारे में बताया गया है. अगर इन नियमों का पालन न किया जाए, चो विपरीत परिणाम सामने आते हैं. ऐसे ही घर के बाहर लगी नेम प्लेट को लेकर भी वास्तु में कुछ नियम है. ये सिर्फ न घर की पहचान करवता ही, बल्कि पॉजिटिव एनर्जी को अपनी ओर आकर्षित करती है. 

बहुत से लोग अपने नाम की तरह घर का नाम भी रखते हैं. घर का नामकरण करते हैं और उस नाम के नेम प्लेट पर लिखवाते हैं. साथ ही, घर के मुखिया के नाम भी उस पर लिखवाया जाता है. घर के बाहर लगी नेम प्लेट को लेकर कुछ बातों का ध्यान रखने से घर में यश, कीर्ति और सुख-समृद्धि का आगमन होता है. 

 

ये भी पढ़ें- Numerology: इस मूलांक के लोगों के लिए साल 2022 होगा लाभदायक, शुक्र और शनि का योग होगा लकी
 

नेम प्लेट को लेकर इन बातों का रखें ध्यान

- वास्तु जानकारों का कहना है कि नेम प्लेट हमेशा साफ-सुथरी और सही आकार की ही होनी चाहिए. वास्तु के अनुसार नेम प्लेट का आकार आयताकार ही होना चाहिए. 

- नेम प्लेट पर नाम दो लाइन में लिखा होना चाहिए. इसे एंट्री गेट के दाईं ओर लगाया जाता है. 

- नेम प्लेट पर लिखे जानें वाले अक्षरों की बनावट साफ होनी चाहिए. 

- नेम प्लेट पर नाम इस तरीके से लिखा हो कि वे ज्यादा भरी हुई न लगे. उसनें खाली गह दिखनी चाहिए.

 

ये भी पढ़ें- Palmistry: हथेलियों में ये रेखाएं आने वाले समय को लेकर देती हैं चेतावनी, आप भी पहले ही हो जाएं सतर्क

 

- नेट प्लेट हमेशा दीवार या दरवाजे की बीच में लगाई जानी चाहिए. 

- नेम प्लेट कहीं से टूटा-फूटा नहीं होना चाहिए. साथ ही, इसमें कहीं छेद भी नहीं होना चाहिए. 

-वास्तु के अनुसार नेम प्लेट पर मिट्टी या मकड़ी के जाले आदि न लगे हों. उसे हमेशा साफ-सुथरा रखें. 

- वास्तु में बताया गया है कि नेम प्लेट का रंग घर के मुखिया की राशि के आधार पर ही होना चाहिए. 

- अपनी पसंद के अनुसार नेम प्लेट पर एक ओर गणपति या फिर स्वास्तिक का चिन्ह भी बनवा सकते हैं. 

- नेम प्लेट के जरा भी टूट जानें या फिर पॉलिश उतर जाने पर उसे तुंरत बदल लें. वरना इससे घर में नकारात्मकता आती है. 

- इसके ऊपर  रोशनी के लिए छोटा सा बल्ब भी लगाया जा सकता है. इन सब बातों का ध्यान रखने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. साथ ही, घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मकता आती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news