मास्टर बेडरूम में चाहकर भी ना रखें ऐसी चीजें, वरना जिंदगी तबाह कर सकता है वास्तु दोष
Advertisement
trendingNow11133783

मास्टर बेडरूम में चाहकर भी ना रखें ऐसी चीजें, वरना जिंदगी तबाह कर सकता है वास्तु दोष

बेडरूम में कई लोग कुछ ऐसे सामान रख लेते हैं, जिसकी वजह से वैवाहिक जीवन में कलह, आर्थिक संकट और सेहत संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. दरअसल मास्टर बेडरूम में रखे कुछ सामान वास्तु दोष उत्पन्न करते हैं. 

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र में घर के वास्तु के बारे में विस्तार से बताया गया है. घर के मास्टक बेडरूम या अन्य बेडरूम में वास्तु दोष होने के कारण निगेटिव एनर्जी का संचार होने लगता है. इस कारण से दांपत्य जीवन में कलह-क्लेश, आर्थिक परेशानी और सेहत से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर बेडरूम से संबंधित कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है. आइए जानते हैं कि वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर का मास्टर बेडरूम या अन्य बेडरूम कैसा होना चाहिए. 

  1. आ सकती हैं आर्थिक संकट
  2. बिस्तर के सामने नहीं लगाना चाहिए शीशा
  3. दांपत्य जीवन में रहता है कष्ट

वास्तु शास्त्र के अनुसार कैसा होना चाहिए बेडरूम

-वास्तु शास्त्र कहता है कि घर का मास्टर बेडरूम यानी घर का मुखिया सोता है, वह नौऋत्य कोण (दक्षिण-पश्चिम का कोना) में होना चाहिए. साथ ही बेडरूम में पूजा घर या पूजा स्थान नहीं होना चाहिए.

-वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम में भूलकर भी आक्रामक जानवर की तस्वीर नहीं होनी चाहिए. साथ ही देवी-देवताओं की क्रोधित मुद्रा की मूर्ति या तस्वीर नहीं होनी चाहिए. 

-बेडरूम में कभी भी बेड के ठीक सामने शीशा या दर्पण नहीं होना चाहिए. अगर ऐसा है तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए या उसकी दिशा बदल देना चाहिए. 

वास्तु शास्त्र के मुताबिक बेडरूम में पू्र्वजों की तस्वीर नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही बेड से सिरहाने वाली दीवार पर किसी तरह का फोटो फ्रेम या घड़ी ना लगाएं. दरअसल इस कारण से मानसिक तनाव और दांपत्य जीवन में परेशानियां आती हैं. 

-अगर बेडरूम में कोई धर्म ग्रथ या चालीसा जैसी पुस्तक रखी है तो उसे तुरंत हटा लेना चाहिए, क्योंकि इससे घर में आर्थिक विपन्नता उत्पन्न होती है. 

यह भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि पर बन रहे हैं ये दुर्लभ संयोग, मां लक्ष्मी से है इनका संबंध; होगा लाभ

मास्टर बेडरूम में रखें इन बातों का ध्यान

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मास्टर बेडरूम का कलर आसमानी, हल्का हरा या गुलाबी रंग का होना चाहिए. इसके घर में सकारात्मक ऊर्जा बरकरार रहती है. हालांकि दांपत्य जीवन में मधुरता बरकरार रखने के लिए राधा-कृष्ण के विग्रह की तस्वीर लगा सकते हैं. इसके अलावा बेडरूम में बेड उत्तर-पूर्व या दक्षिण-पूर्व में नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से दंपत्ति का आपस में मनमुटाव होता रहता है. वहीं उत्तर-पूर्व में होने से सेहत से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं. बेडरूम में किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान दक्षिण-पूर्व दिशा में ही रखना चाहिए.   

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news