Pyramid For Home: जीवन में तरक्की पाने के लिए घर में इस तरह रखें पिरामिड, तनाव और थकान से भी मिलेगा छुटकारा
Advertisement
trendingNow11211530

Pyramid For Home: जीवन में तरक्की पाने के लिए घर में इस तरह रखें पिरामिड, तनाव और थकान से भी मिलेगा छुटकारा

Vastu Tips For Pyramid: वास्तु शास्त्र में हर एक चीज को सही जगह रखने के बारे में बताया गया है. वास्तु घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने और नकारात्मक ऊर्जा को कम करने में मदद करता है. आज हम जानेंगे घर में रखे पिरामिड के फायदों के बारे में. 

 

फाइल फोटो

Pyramid Benefits: घर में रखी साज-सजावट की चीजें भी व्यक्ति की तरक्की और सफलता में अहम रोल निभाती हैं. लेकिन वास्तु के अनुसार इन्हें सही दिशा में रखा जाना जरूरी है. अगर चीजों को सही दिशा में रखा जाए, तो वे घर में नकारात्मक ऊर्जा के संचार को कम करने और सकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव को बढ़ाने में मदद करती हैं. आज हम जानेंगे वास्तु के अनुसार घर में पिरामिड रखने के फायदे और उसे रखने की सही दिशा. 

घर में पिरामिड रखने के फायदे

 

ये भी पढ़ें- Nirjala Ekadashi Rules: सालभर की एकादशियों जितना फल देती है निर्जला एकादशी, व्रत रखने से पहले जान लें नियम
 

- वास्तु जानकारों का कहना है कि घर में पिरामिड रखने से व्यक्ति के जीवन पर अच्छा असर पड़ता है. व्यक्ति बिजनेस, नौकरी और करियर में खूब तरक्की पाता है. 

- पिरामिड में पॉजिटिव एनर्जी की मात्रा अधिक होती है. ऐसे में तनाव या थके हुए व्यक्ति के पास इसे रख दिया जाए, तो उसका दिमाग शांत होता है और व्यक्ति की थकान दूर होती है. 

- बच्चों के कमरे में भी क्रिस्टल का पिरामिड स्टडी टेबल पर एकाग्रता बढ़ाने के लिए रखा जा सकता है.  

 

ये भी पढ़ें- Shani Vakri Effect: 141 दिन के लिए वक्री हुए शनि,जानें इस उल्टी चाल का किसे होगा लाभ और किस राशि को नुकसान

 

जानें इसे रखने की सही दिशा

- घर में हर सदस्य को सफलता पाने के लिए पिरामिड हमेशा ईशान कोण में रखें. 

- अगर किसी व्यक्ति को नींद की समस्या है, तो पिरामिड को घर के दक्षिण-पश्चिम में रखें. इससे दिमाग को शांति मिलती है. 

- बिजनेस में लगातार बढ़ातरी के लिए ऑफिस के केबिन में दक्षिण-पश्चिम दिशा में इसे रख लें. 

- लंबे समय से बीमार व्यक्ति के कमरे में अगर बिस्तर के पास पिरामिड को रख दिया जाए,तो बहुत जल्द असर देखने को मिलता है. 

- सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए पिरामिड को दक्षिण-पूर्ण दिशा में रखना उत्तम रहता है. 

- घर का मेन गेट दक्षिण दिशा में होने पर पिरामिड लटकाना शुभ माना गया है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

Trending news