Trending Photos
Wind Chimes Tips: वास्तु शास्त्र में बहुत-सी ऐसी चीजों का जिक्र किया गया है, जिन्हें घर में लगा लेने या रख लेने से मात्र से ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है. इन्हीं में शामिल हैं घर या रूम में लटकी विंड चाइम्स. जी हां, हवा से बजने वाली धीमी-धीमी आवाज जहां घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है. वहीं, घर का गुडलक भी इसी पर निर्भर करता है. ये घर में नकारात्मक ऊर्जा को खत्म कर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है.
लेकिन इसके लिए भी वास्तु में कुछ नियमों पर जोर दिया गया है. विंड से निकलने वाली आवाज, उसकी आकृति सब मायने रखती हैं. कहते हैं कि विंड चाइम की आवाज और गुडलक का सीधा संबंध है. इसकी आवाज पर ही घर का गुडलक निर्भर करता है. वास्तु जानकारों का कहना है कि जितनी मधुर और अच्छी विंड चाइम की आवाज होती है उतना ही तेजी से गुडलक काम करता है.
ये भी पढ़ें- Night Worship Tips: रात में पूजा करते समय पूर्व नहीं इस दिशा में करें मुंह, जरूर रखें इन बातों का खास ख्याल
- घर में लगी विंड चाइम्स से घर के सदस्यों में पॉजिटिव एनर्जी रहती है. यह आपके लक को बढ़ाने में मदद करती है. साथ ही, ऊर्जा को भी साफ रखती है. वास्तु के अनुसार अगर आप किसी को गिफ्ट में विंड चाइम्स देना चाहते हैं, तो ये बेस्ट ऑप्शन है.
ये भी पढ़ें- Money Plant Tips: किसी को भूलकर भी गिफ्ट में न दें मनी प्लांट का पौधा,जीवन से चला जाएगा धन-वैभव और यश
- विंड चाइम्स को अपने पार्टनर, जीवनसाथी या फिर लवमेट को भी गिफ्ट कर सकते हैं. लेकिन विंड चाइम खरीदते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए. बाजार में आजकल कई आवाज और धातु की विंड चाइम मिल रही हैं. लेकिन उनकी आवाज कानों को चुभती है. इसलिए विंड चाइम खरीदते समय ध्यान रखे कि इसकी आवाज मधुर और अच्छी हो.इस तरह की विंड चाइम से ही घर में खुशहाली आती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)