Trending Photos
Horoscope Weekly 2 to 8 May 2022: यह सप्ताह कुछ राशि वालों के लिए बहुत ही अच्छा फल देने वाला है. वृष राशि वालों को सामाजिक कार्यक्रमों में मुख्य भूमिका निभाने का अवसर मिल सकता है जिसमें वे अपनी शैली की अमिट छाप छोड़ेंगे वहीं कन्या राशि के लोग अपने काम की गुणवत्ता के चलते अपने बॉस की शाबासी का कारण बनेंगे.
मेष - मेष राशि के लोगों को इस सप्ताह अपनी वैचारिक शुद्धता बनाए रखने के साथ-साथ क्रोध की स्थिति से बचना होगा. संभव है कि आपको मनमाफिक काम न मिले किंतु निराश होने के बजाय उसे भी मन लगाकर करना चाहिए. कारोबारियों को व्यापारिक वृद्धि के लिए नई योजनाओं पर काम करना चाहिए. इससे उन्हें लाभ मिलेगा. यदि आप कोई वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं तो सप्ताह के मध्य में उसे खरीदने की योजना बन सकती है. पिताजी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो चिंता होना स्वाभाविक है, जरूरत हो तो उन्हें डॉक्टर को दिखाने जाएं. छात्र छात्राओं के लिए समय अधिक परिश्रम करने वाला है, सब बातों से ध्यान हटाकर पढ़ाई पर फोकस करें.
वृष - आपके ग्रहों की स्थितियां आपकी परीक्षा ले रही हैं, सप्ताह के मध्य तक आपको धैर्य के साथ रहना चाहिए. ऑफिस के अधीनस्थों की आर्थिक सहायता करने के लिए तैयार रहें. व्यापार करने वालों को अच्छा मैनेजमेंट करने के साथ ही सहकर्मियों के साथ अच्छा तालमेल बनाना भी जरूरी है. आपके मुंह और दांतों में इस सप्ताह किसी प्रकार की समस्या हो सकती है, दांतों को ठीक से साफ रखना चाहिए. आपका अपना भरोसा ही तो आपकी ताकत है, इसे किसी भी कीमत पर कमजोर न होने दें. सामाजिक कार्यक्रमों में आपको मुख्य भूमिका निभाने का अवसर मिल सकता है. अपनी शैली की अमिट छाप छोड़ें.
मिथुन - मिथुन राशि के लोगों को अधिक मेहनत करनी होगी. इस पल को बोझ न समझें बल्कि इसका आनंद लें. आपके द्वारा जो कठोर परिश्रम किया जा रहा है, उसके शुभ अच्छे परिणाम जल्द ही आने वाले हैं. विदेश में कारोबार करने के बारे में सोच रहे थे तो अब प्लानिंग हो सकती है, इसके लिए नेटवर्क बनाएं. स्वास्थ्य को लेकर आपको गिर कर चोट लगने की आशंका है, जिससे नसों में दिक्कत हो सकती है. चलने-फिरने में सावधान रहें. अक्षय तृतीया के अवसर पर घर की सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाली वस्तुओं की खरीददारी करना चाहिए. आपको युवा मित्रों पर भरोसा करना चाहिए. सप्ताह के अंत में उन्हें आपकी आवश्यकता हो सकती है.
कर्क - इस सप्ताह राशि के लोगों को कलात्मक कार्य में और भी निखार लाना चाहिए. उनकी इस कार्य में अधिक रुचि रहेगी. टारगेट बेस्ड लोगों का प्रमोशन होगा, ऐसे लोगों को इस सप्ताह जमकर प्रयास करना चाहिए. स्टेशनरी का काम करने वाले व्यापारियों को कारोबार में निराशा हाथ लग सकती है किंतु निराश न हों. आपको डिहाइड्रेशन होने की आशंका है, पहले से ही ध्यान रखें और खान-पान में संयम बरतें ताकि स्वस्थ रहें. जो लोग आपके अपने हैं, उनके जीवन के महत्वपूर्ण दिन आएं तो उन्हें उपहार देकर प्रसन्न करें, ठीक रहेगा. सप्ताह के प्रारंभ में दूसरों के विवाद में पड़ने से बचें, इससे समस्या हल होने के बजाय जटिल हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Surya Grahan 2022: शनिचरी अमावस्या के दिन सूर्य ग्रहण! 3 राशि वाले न करें ये गलतियां, हो जाएंगे तबाह
सिंह - सिंह राशि के लोग दिखावे में खर्च करेंगे जिससे उन्हें बड़ा नुकसान होने की संभावना है, दिखावा नहीं करना है. यदि आप मशीन पर काम करते हैं तो सचेत होकर करें ताकि कोई दुर्घटना न होने पाए, वर्तमान में ग्रहों की स्थितियां आपको घातक चोट पहुंचाने के फिराक में है. नर्सरी कारोबारियों के यहां इस सप्ताह पौधे खरीदने वाले काफी संख्या में आएंगे जिससे मुनाफा बढ़ेगा. इस सप्ताह हेल्थ को लेकर आपको शुरुआत में ऐसी कोई दिक्कत नहीं है, मगर 4 मई के बाद ऊंचाई पर नहीं जाना चाहिए. यदि जाएं भी तो संभलकर. बच्चों के व्यवहार से अभिभावक अप्रसन्न रहेंगे, ऐसे में छोटे बच्चों से मित्रवत व्यवहार करें और बड़े बच्चों का फर्ज है कि वह माता-पिता को प्रसन्न करें. जरूरतमंदों की यथायोग्य मदद आगे बढ़ कर करना चाहिए, यह आपके लिए आवश्यक है.
कन्या - इस सप्ताह आपके मित्र के वेश में शत्रुओं से आपको नुकसान पहुंचा सकता है. लिहाजा उन्हें पहचानें. आपके काम की गुणवत्ता के कारण ही बॉस आप पर प्रसन्न हैं, इस गुणवत्ता को बनाए रखिए. व्यापारियों को इस सप्ताह लाभ मिलने की स्थिति है, उन्हें अपने संपर्कों को एक्टिव रखना होगा. अपने पिता जी के स्वास्थ्य का ध्यान रखिए. आपको इस सप्ताह खान-पान को लेकर सजग रहना होगा, बाहर कहीं टूर पर या डिनर के लिए भी जा रहे हैं तो बहुत तला व चिकनाई युक्त भोजन करने से परहेज करना होगा. आपके परिवार में लोगों के संबंधों में जो बिगाड़ हो गया है उसे सुधारना होगा, यह जरूरी है. युवाओं को ध्यान रखना चाहिए कि किसी से झूठ न बोलें, खासतौर पर चार मई के बाद तो बिल्कुल भी नहीं बोलना चाहिए.
तुला - तुला राशि के लोगों के लिए एक अच्छा संकेत है, ग्रहों के सकारात्मक प्रयोग से बिगड़े काम बनेंगे. नौकरी में वेतनवृद्धि के संकेत दिख रहे हैं. आर्थिक ग्राफ बढ़ता हुआ नजर आएगा. व्यापारियों को नए कारोबार में हाथ डालना है तो सोच समझ कर कदम उठाएं. भ्रम नहीं पालना चाहिए, सप्ताह मध्य से वरिष्ठों की राय पर ही कार्य करें. जिन लोगों ने नया कारोबार शुरू किया है उनको इस सप्ताह प्रसार- प्रचार पर ध्यान देना होगा. आपके शरीर में कोई नुकीली चीज चुभ सकती है इसलिए सावधान रहना चाहिए. परिवार में कुछ लोगों से नए रिश्ते जुड़ सकते हैं. नए रिश्तों का स्वागत करना चाहिए. युवाओं को किसी बड़ी कंपनी से प्लेसमेंट का ऑफर मिल सकता है. तेजी से प्रयास करना चाहिए.
वृश्चिक - इस सप्ताह मन में किसी तरह का विचलन हो तो गुरु या गुरु तुल्य लोगों के सानिध्य में जाएं, उनसे सलाह लें. जो लोग इंजीनियरिंग के काम से जुड़े हैं उनके प्रमोशन का प्रबल योग बन रहा है. उन्हें और अच्छा करना है. कारोबारी भागीदार के साथ विवाद होने की आशंका है, आपको इस तरह की स्थिति को टालना चाहिए. इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य में सुधार रहेगा, पुराने रोग जो तंग कर रहे थे, उसमें भी राहत मिलेगी. बढ़ते हुए घरेलू खर्च आपको परेशान कर सकते हैं इन पर निगाह रहना चाहिए. जरूरी खर्च ही करें. युवा वर्ग के लोग परेशानियों से बचे रहना चाहते हैं तो अनैतिक कामों से बिल्कुल दूर रहें.
धनु - इस राशि के लोगों को बाहरी दिखावा करने में कुछ अधिक खर्च करना पड़ सकता है. हाथ खींच कर चलें. आपको अपने ऑफिस में विरोधियों से सचेत रहना चाहिए, क्षति पहुंचा सकते हैं, अहंकार की भाषा न बोलें. कारोबार जोखिम का काम है. आज का जोखिम आपको भविष्य में फायदेमंद साबित होने वाला है. ओवर ईटिंग की आदत छोड़नी होगी, आपका वजन अधिक हो तो व्यायाम करते हुए उसे नियंत्रित करें. बच्चों के साथ दोस्ताना होकर उनको शिक्षा दें तो उन्हें अच्छी तरह से समझ में आ जाएगा. यदि आप मकान या जमीन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए उपयुक्त समय है.
यह भी पढ़ें: Planet Parade 2022: 1000 साल बाद बना ऐसा अद्भुत संयोग, चौंकाने वाली है ग्रहों की ऐसी अजीब स्थिति!
मकर - इस सप्ताह अपने मन की प्रसन्नता को कम न होने दें, यही प्रथम उपाय है जो आपके मन को खुशहाल रखेगा. आपके बॉस और अन्य उच्चाधिकारी आप पर ही भरोसा करते हैं, उस भरोसे को बनाए रखें. सजावटी सामान की बिक्री करने वाले व्यापारियों को इस सप्ताह अच्छी कमाई का योग बन रहा है, तो वहीं दूसरी ओर विदेश के कार्य भी बनते नजर आ रहें हैं. लीवर के रोगियों को इस सप्ताह सचेत रहने की जरूरत है, यह गंभीर अंग हैं. जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से संपर्क करें. अपनी व्यस्तता के बीच कुछ समय परिवार के लिए भी निकालिए, उनके साथ बैठिए, उन्हें अच्छा लगेगा. अच्छी पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों को दिए गए होमवर्क को समय से पूरा करने का अभ्यास होना चाहिए.
कुंभ - इस सप्ताह कुंभ राशि के लोग अपने माता पिता की बातों को प्राथमिकता दें. इस सप्ताह बड़ों के आशीर्वाद की जरूरत है. गुरु के सानिध्य में रहने का मौका मिलने पर उसे हाथ से जाने न दें. परिणाम की चिंता किए बिना आपको अपने काम पर फोकस करना चाहिए, काम अच्छा होगा तो परिणाम भी अच्छा ही रहेगा. कारोबारियों को अपने नाम पर आंच नहीं आने देनी है, उनके नाम पर ही पूरा कारोबार टिका है. आपको स्वास्थ्य लाभ के लिए हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए और लीवर के लिए डॉक्टर से मिलें. आपके घर में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है जिससे आपको प्रसन्नता की अनुभूति होगी. समाज सेवा से जुड़े लोगों का मान सम्मान बढ़ेगा जिससे आप सुखानुभूति अनुभव करेंगे.
मीन - इस सप्ताह आपकी अपेक्षाओं के परिणाम आने का समय अब आ गया है लेकिन आपको प्रयास में कमी नहीं रखनी चाहिए. प्राइवेट नौकरी से जुड़े लोगों को काम को लेकर बॉस से फटकार लग सकती है, इसे अन्यथा न लें कामकाज में ऐसा होता रहता है. इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री करने वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, बिक्री ठीक रहेगी. बीपी सामान्य रहना चाहिए, यदि वह लगातार बढ़ रहा है तो डॉक्टर से संपर्क कर दवाएं निर्धारित कराएं. परिवार के साथ यात्रा पर निकलना तो अच्छा है किंतु यात्रा करते हुए सजग रहना भी जरूरी है. चौकीदार, स्वीपर और नौकर की क्षमता के अनुसार मदद करना चाहिए, वे सहायता के पात्र हैं.
यह भी पढ़ें: Shani Gochar 2022: आज हुआ 'महाबदलाव', शनि का कुंभ में गोचर बदलेगा 3 राशि वालों का भाग्य! बरसेगा पैसा