karwa chauth : करवा चौथ के दिन ना करें ये 5 गलतियां, तबाह हो जाएगी अच्‍छी-भली जिंदगी!
Advertisement
trendingNow12480392

karwa chauth : करवा चौथ के दिन ना करें ये 5 गलतियां, तबाह हो जाएगी अच्‍छी-भली जिंदगी!

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ व्रत बहुत कठिन होता है क्‍योंकि इसमें पूरे दिन व्रती महिलाएं निर्जला रहती हैं. साथ ही व्रत का पूरा फल तभी मिलता है, जब व्रत नियमपूर्वक रखा जाए और विधि-विधान से पूजा हो. 

karwa chauth : करवा चौथ के दिन ना करें ये 5 गलतियां, तबाह हो जाएगी अच्‍छी-भली जिंदगी!

Karwa Chauth Fast Rules: अखंड सौभाग्‍य के लिए रखा जाने वाला करवा चौथ व्रत इस साल आज यानी कि 20 अक्‍टूबर 2024, रविवार को रखा जा रहा है. यह व्रत करने से सुखी दांपत्‍य का वरदान मिलता है. महिलाएं पूरे दिन निर्जला रहती हैं और शाम को चांद को देखकर अपना व्रत खोलती हैं. इससे पहले शाम को शुभ मुहूर्त में भगवान गणेश, गौरी मां की विधि-विधान से पूजा करती हैं. करवा चौथ का पूरा फल तभी मिलता है, जब व्रत और पूजा नियमपूर्वक की जाए. साथ ही कुछ गलतियों से बचा जाए, वरना व्रत खंडित हो सकता है या टूट सकता है. जानिए करवा चौथ के दिन कौन सी गलतियां नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: 70 साल बाद करवा चौथ पर शनि का दुर्लभ योग, 3 राशि वालों की हर मुराद पूरी करेगा 'चांद'

करवा चौथ के दिन क्‍या ना करें?

- जब तक चांद ना दिखे, तब तक व्रत ना खोलें. व्रत खोलने की जल्‍दबाजी ना करें. वरना व्रत खंडित हो जाएगा. करवा चौथ का व्रत चंद्र दर्शन करने और उसे अर्घ्‍य देने के बाद ही खोला जाता है.

- करवा चौथ के व्रत में पूरे दिन कुछ भी खाया-पिया नहीं जाता है. इस बात का विशेष ध्‍यान रखें. वरना व्रत टूट जाएगा.

यह भी पढ़ें: कब, कैसे और कहां से शुरू हुई करवा चौथ मनाने की परंपरा?

- किसी भी व्रत में सोना नहीं चाहिए. करवा चौथ व्रत के दिन भी नहीं सोएं. दिन में भजन करें, करवा चौथ व्रत की कथा सुनें. मंत्र जाप करें. सोलह श्रृंगार करें.

- शाम को व्रत खोलने के बाद किसी भी तामसिक चीज का सेवन ना करें. ना ही घर में तामसिक चीजें जैसे- लहसुन, प्‍याज, शराब, नॉनवेज ना बनाएं.

यह भी पढ़ें: श्रीकृष्‍ण चाहते तो बच जाता अभिमन्‍यु, क्‍यों जरूरी थी अर्जुन के 16 साल के बेटे की मृत्‍यु?

- करवा चौथ के दिन ना तो किसी को अपशब्‍द कहें, ना किसी का अपमान करें. किसी का दिल ना दुखाएं. बड़ों का आशीर्वाद दें.

- करवा चौथ के दिन काले रंग के कपड़े या अन्‍य चीजें ना पहनें. यह सुहाग का दिन है और इस दिन सोलह श्रृंगार करें. हाथों में मेहंदी रचाएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news