अमावस्या (Amavasya) तिथि का नाम अमावसु नामक पितर पर रखा गया है और इसके स्वामी भी पितर ही हैं. अमावस्या के दिन पूजा-पाठ, उपाय और दान का अत्यधिक महत्व है.
Trending Photos
नई दिल्ली: चंद्रमा की सोलहवीं कला को अमावस्या (Amavasya) कहते हैं. इस तिथि में चंद्रमा की यह कला जल में प्रविष्ट हो जाती है. अमावस्या तिथि को तीसवीं तिथि भी कहते हैं. इस तिथि को कृष्ण पक्ष की समाप्ति के लिए भी जाना जाता है. अमावस्या तिथि के स्वामी पितर हैं. अमावस्या तिथि का नाम अमावसु नामक पितर पर रखा गया है.
यह भी पढ़ें- खुशियों से भर जाएगी आपकी झोली, सौभाग्य के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स
अमावस्या तिथि में जन्मे जातक की शांति मूल नक्षत्रों में बच्चों की तरह ही करानी चाहिए. अमावस्या में जन्म लेना पितृदोष का सूचक माना जाता है. ज्योतिष में इस तिथि का अत्यधिक महत्व है. मान्यता है कि इस दिन किए जाने वाले तमाम तरह के टोटके और उपाय शीघ्र ही शुभ फल देते हैं. ऐसे में आज अमावस्या के दिन आप जीवन से जुड़ी तमाम तरह की परेशानियों को दूर करने और मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए नीचे दिए गए उपायों में कोई एक उपाय कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- जानिए नवरात्रि पर कलश स्थापना का मुहूर्त, पूजन विधि और व्रत के नियम
अमावस्या के चमत्कारी उपाय
1. अमावस्या के दिन स्नान-दान का अत्यधिक महत्व है. आज के दिन अन्न, वस्त्र, गौ और यदि सामर्थ्य हो तो स्वर्ण के दान का अत्यधिक शुभ फल मिलता है.
2. अमावस्या के दिन गरीब और भूखे व्यक्तियों को भोजन कराने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और दुख व कष्ट दूर होते हैं.
3. कालसर्प दोष को दूर करने के लिए अमावस्या के दिन स्नान-ध्यान करके किसी योग्य पंडित के माध्यम से विधि-विधान से पूजा कराएं. कालसर्प दोष को दूर करने के लिए चांदी के नाग-नागिन की पूजा करें और उसे बहते हुए जल में प्रवाहित करें.
यह भी पढ़ें- धन और संपन्नता की देवी लक्ष्मी, जानें बिड़ला मंदिर का चमत्कारिक महत्व
4. अमावस्या के दिन गंगा स्नान का अत्यधिक महत्व है. यदि इस कोरोना काल में गंगा तट तक नहीं पहुंच सकें तो पानी में थोड़ा सा गंगाजल मिलाकर स्नान करें और किसी नदी, सरोवर आदि में जाकर मछलियों को आटे की गोली खिलाएं. यह काफी सिद्ध उपाय है.
5. अमावस्या के दिन आस-पास के किसी पार्क या खेल में जाकर जहां कहीं भी काली चीटियां दिखें, वहां पर उनके खाने के लिए आटे में चीनी मिलाकर डालें.
6. अमावस्या की रात को किसी काले कुत्ते को रोटी में तेल लगाकर खिलाएं. इस उपाय से आपकी शत्रुबाधा दूर होगी.
यह भी पढ़ें- ज़ी आध्यात्म में गीता का ज्ञान, आज के श्लोक में जानिए भगवान का ये वचन
भूलकर भी न करें ये काम
अमावस्या के दिन कई चीजों की मनाही है. अमावस्या के दिन किसी भी प्रकार के नशे आदि से पूरी तरह दूर रहना चाहिए.
1. भूलकर भी इस दिन मांस-मदिरा का सेवन करें. अमावस्या के दिन वाहन भी तेज न चलाएं और न ही किसी से विवाद करें.
2. अमावस्या के दिन तुलसी के पत्ते और बेलपत्र नहीं तोड़ना चाहिए.
धर्म संबंधी अन्य लेखों के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO