खुशियों से भर जाएगी आपकी झोली, सौभाग्य के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स
Advertisement
trendingNow1766584

खुशियों से भर जाएगी आपकी झोली, सौभाग्य के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स

हर कोई जिंदगी में कामयाब होना चाहता है और इसके लिए वह अपना 100 प्रतिशत भी देता है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के नियमों का पालन करके भी जिंदगी को खुशहाल और कामयाब बनाया जा सकता है.

कामयाबी के लिए वास्तु टिप्स

नई दिल्ली: हर कोई जिंदगी में कामयाब होना चाहता है और इसके लिए वह अपना 100 प्रतिशत भी देता है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के नियमों का पालन करके भी जिंदगी को खुशहाल और कामयाब बनाया जा सकता है. अगर दिलोदिमाग में एक बार कुछ करने की ठान लें तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकेगा.

  1. घर के वास्तु से बनता-बिगड़ता है सौभाग्य
  2. घर में बेहद जरूरी है पॉजिटिव एनर्जी का वास
  3. सुख-समृद्धि में बढ़त के लिए अपनाएं वास्तु के नियम

हर क्षेत्र में जरूरी कामयाबी
विद्यार्थी जीवन से लेकर करियर सेट हो जाने तक, व्यक्ति को जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ता है. उम्र के काफी ऊंचे पायदान तक पहुंच जाने पर भी गुड लक की जरूरत तो सभी को होती है. घर के वास्तु में थोड़ा बदलाव कर आप न सिर्फ करियर में कामयाबी की राह पकड़ सकते हैं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी को भी बेहद खुशहाल बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें- सुख-समृद्धि चाहिए तो वास्तु के अनुसार करें दीवारों पर रंग

सौभाग्य के लिए वास्तु टिप्स
अपना सौभाग्य बरकरार रखने और जिंदगी में खुशहाली के लिए वास्तु शास्त्र में कई नियम बताए गए हैं. जानिए ऐसे ही खास वास्तु टिप्स के बारे में.

1. इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि घर में कहीं भी सूखे या मुरझाए हुए फूल न रखें हों. ये घर में निगेटिव एनर्जी (Negative Energy) लाते हैं. खासतौर पर अपने घर के मंदिर में चढ़ाए हुए एक दिन पहले के फूलों को अगले दिन जरूर हटा दें.
2. अपने भोजन में से रोजाना एक रोटी गाय के लिए जरूर निकालें. उसमें थोड़ी चीनी और घी लगाएं. हो सके तो अपने हाथों से ही गाय को खिलाएं.
3. अपने घर के मुख्य द्वार के ठीक बाहर हाथी के जोड़े की मूर्ति रखें और घर से बाहर जाते समय इन्हें देखकर जाएं. इससे हमेशा गुड लक बना रहता है और घर की रक्षा होती है. इससे किसी भी तरह की निगेटिव एनर्जी घर के अंदर प्रवेश नहीं करती है.
4. अपने बेडरूम में विंडचाइम को ऐसी जगह पर लगाएं, जहां से हवा आती हो. विंडचाइम की खनकती आवाज से मिलने वाले सुकून से स्ट्रेस लेवल अपने आप कम हो जाता है. साथ ही घर का माहौल भी पॉजिटिव एनर्जी से भर जाता है.

यह भी पढ़ें- दिशाओं से बदलती है दशा, जानिए वास्तु से कैसे बदलेगा आपका भाग्य

5. घर में कभी भी दो बार झाड़ू-पोंछा न करें. एक बार के झाड़ू-पोंछा से निगेटिव एनर्जी समाप्त होती है और दूसरी बार करने से पॉजिटिव एनर्जी भी समाप्त हो जाती है.
6. सोते समय अपना सिर ऐसी दिशा में रखें कि कि सुबह जगने पर वह उत्तर-पूर्व दिशा की ओर रहे. इस दिशा में कुबेर जी का वास होता है और ऐसा करने से आपकी सुख-समृद्धि में बढ़त होती है.
7. बिगड़े हुए काम बनाने के लिए रोज सुबह तांबे के लोटे से सूर्य देव को जल चढ़ाएं. इससे आपकी उन्नति के दरवाजे खुल जाएंगे.
8. अगर घर का कोई सदस्य किसी काम से बाहर जा रहा हो तो ध्यान रखें कि बाथरूम में कोई भी बाल्टी खाली न रखी हो. वास्तु के मुताबिक, बाथरूम में हमेशा एक नीले रंग की बाल्टी को साफ पानी से भरकर रखना चाहिए. ऐसा करने से गुडलक बरसता है और लाइफ में सक्सेस मिलती है.
9. सुबह उठकर कभी भी सबसे पहले आईना न देखें. अगर आपने ऐसा किया तो दिनभर आपके साथ गलत चीजें होंगी, जो कि आपको दुखी करेंगी. सुबह कोई ऐसी तस्वीर देखें, जिससे आपको पॉजिटिव एनर्जी मिलती हो.
10. भूलकर भी अपने बेडरूम में खाना न खाएं. ऐसा करना दरिद्रता की निशानी होती है. खाना हमेशा किचन या डाइनिंग एरिया में ही बैठकर खाएं.

यह भी पढ़ें- इन वास्तु टिप्स से सजाएं अपना स्टडी रूम, पढ़ाई में ज्यादा लगेगा मन

Trending news