कब है विवाह पंचमी, इस दिन शादी करना क्‍यों माना जाता है अशुभ?
Advertisement
trendingNow11981931

कब है विवाह पंचमी, इस दिन शादी करना क्‍यों माना जाता है अशुभ?

Vivah Panchami 2023 Date: मार्गशीर्ष महीने के शुक्‍ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी कहते हैं. इस दिन भगवान राम और माता सीता का विवाह हुआ था. इस दिन को विवाह पंचमी के तौर पर मनाया जाता है. 

कब है विवाह पंचमी, इस दिन शादी करना क्‍यों माना जाता है अशुभ?

Vivah Panchami 2023 Kab Hai: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम और जनक दुलारी माता सीता के विवाह की वर्षगांठ को विवाह पंचमी के तौर पर मनाया जाता है. मार्गशीर्ष महीने के शुक्‍ल पक्ष की पंचमी तिथि को भगवान राम-सीता का विवाह हुआ था. इसलिए इस तिथि को विवाह पंचमी कहा जाता है. हर साल विवाह पंचमी के दिन भगवान राम और माता सीता के विवाह की वर्षगांठ मनाई जाती है. इस साल विवाह पंचमी 17 दिसंबर 2023, रविवार को हैं. इस मौके पर अयोध्‍या और नेपाल में विशेष आयोजन किए जाते हैं. बड़ी संख्‍या में पूजन-अनुष्‍ठान होते हैं. 

विवाह पंचमी 2023 पूजा मुहूर्त 

पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 16 दिसंबर 2023 की रात 08 बजे से शुरू होगी और 17 दिसंबर 2023 की शाम 05 बजकर 33 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि के अनुसार 17 दिसंबर 2023, रविवार को राम-सीता के विवाह की वर्षगांठ मनाई जाएगी. इस दिन पूजा के लिए 3 मुहूर्त हैं. 

पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त - सुबह 08.24 - दोपहर 12.17
दोपहर का मुहूर्त - दोपहर 01.34 - दोपहर 02.52
शाम का मुहूर्त - शाम 05.27 - रात 10.34

विवाह पंचमी के दिन क्यों नहीं करते शादी? 

वैसे तो हिंदू धर्म में विवाह पंचमी के दिन को बेहद शुभ माना गया है क्‍योंकि यह मर्यादापुरुषोत्‍तम राम और माता सीता के विवाह का दिन है. लेकिन भगवान श्रीराम को मिले 14 वर्ष के वनवास और उसके बाद हुई घटनाओं के कारण माता सीता को अपने जीवन में काफी कष्‍ट सहने पड़े थे. यहां तक कि रावण वध के बाद अयोध्‍या वापस लौटने पर भगवान श्रीराम को माता सीता का परित्‍याग करना पड़ा था. माता सीता को अग्नि परीक्षा देनी पड़ी थी. इन्‍हीं सब कारणों के चलते लोग इस दिन अपनी बेटियों को ब्‍याहना नहीं चाहते हैं कि कहीं उन्‍हें भी जीवन में कष्‍ट ना उठाना पड़े. इसी कारण विवाह पंचमी के दिन शादी नहीं की जाती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news