Jaya Kishori in Politics: कथावाचन और मोटिवेशनल स्पीच के बाद राजनीति में हाथ आजमाएंगी जया किशोरी? मिला ये जवाब
topStories1hindi1564751

Jaya Kishori in Politics: कथावाचन और मोटिवेशनल स्पीच के बाद राजनीति में हाथ आजमाएंगी जया किशोरी? मिला ये जवाब

Jaya Kishori Networth: जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई 1995 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था. बचपन से ही उनका अध्यात्म की ओर रुझान था. उनके घर में भी भक्ति का माहौल था. वह अब तक नानी बाई रो मायरो और श्रीमद भागवत से जुड़ी 350 से अधिक कथाएं कर चुकी हैं.

Jaya Kishori in Politics: कथावाचन और मोटिवेशनल स्पीच के बाद राजनीति में हाथ आजमाएंगी जया किशोरी? मिला ये जवाब

Jaya Kishori Marriage: कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी की फैन फॉलोइंग लाखों में है. लोग उनकी वीडियोज और स्पीच को बहुत पसंद करते हैं. लोग उनकी भागवत कथाओं और भजनों के दीवानें तो हैं ही. साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानने की उत्सुकता बनी रहती है. जया किशोरी फिलहाल शादीशुदा नहीं हैं. लेकिन कई इंटरव्यू में वह बता चुकी हैं कि वह जल्द शादी करेंगी. उन्होंने यह भी बताया था कि होने वाले जीवनसाथी को उनकी क्या-क्या शर्तें माननी होंगी.


लाइव टीवी

Trending news