मंगलवार है महावीर का वार - जानिए इनकी पूजा के नियम और मंत्र
Advertisement

मंगलवार है महावीर का वार - जानिए इनकी पूजा के नियम और मंत्र

मंगलवार (Tuesday) हनुमान जी का शुभ दिवस है. हनुमान जी (Hanuman Ji) की पूजा-अर्चना करने से जीवन में सभी प्रकार की बाधाएं दूर हो जाती हैं तथा सुख व शांति का आगमन होता है.

मंगलवार को करें हनुमान जी की पूजा

नई दिल्ली: मंगलवार (Tuesday) हनुमान जी का शुभ दिवस है. हनुमान जी (Hanuman Ji) की पूजा-अर्चना करने से जीवन में सभी प्रकार की बाधाएं दूर हो जाती हैं तथा सुख व शांति का आगमन होता है. आपके बिगड़े हुए काम बनाने में बजरंग बली देर नहीं करते हैं. सही विधि से किया गया इनका पूजन बहुत मंगलकारी होता है. पूजा करते समय इनके मंत्रों का उच्चारण (Tuesday Mantra) भी बहुत शुभकारी माना जाता है. मंत्रों के उच्चारण से भक्तों की बात शीघ्र भगवान तक पहुंचती है. बजरंग बली के व्रत व पूजा के नियमों तथा इनके मंत्रों के विषय में बता रहे हैं पंडित शिवकुमार तिवारी शास्त्री जी.

  1. मंगलवार हनुमान जी का शुभ दिवस है
  2. सही विधि से किया गया इनका पूजन बहुत मंगलकारी होता है
  3. पूजा करते समय इनके मंत्रों का उच्चारण भी बहुत शुभकारी माना जाता है

हनुमान जी की पूजा के नियम
1. भगवान हनुमान जी का पूजन करते समय ध्यान रखने योग्य सबसे महत्वपूर्ण बात है ब्रह्मचर्य का पालन करना. स्वयं हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी थे. इसलिए उनकी आराधना, उपवास आदि करने वाले दिन ब्रह्मचर्य का पालन अवश्य करें.
2. स्नानादि से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
3. पूजा के दिन स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें.
4. यदि कोई स्त्री इनका पूजन करती और चोला अर्पण करना चाहती है तो स्वयं न करके अपने घर के किसी पुरुष अथवा पुजारी जी के हाथों से करवाएं.

यह भी पढ़ें- सोमवार को जरूर करें इन मंत्रों का उच्चारण, भोले करेंगे मन की हर इच्छा पूरी

हनुमान जी की पूजा की विधि
1. इनके व्रत व पूजा के लिए मंगलवार को सबसे शुभ माना जाता है.
2. इनके पूजन के लिए सूरज निकलने से पूर्व जागकर स्नानादि से निवृत्त हो जाएं.
3. इस दिन लाल रंग के वस्त्र धारण करें.
4. केवल पूजा न करके उपवास कर रहे हैं तो हाथ में गंगाजल लेकर संकल्प लें.
5. पूजा के समय फल व फूल प्रभु को अर्पित करें.
6. अब घी का दिया, धूप आदि जलाएं.
7. मंगलवार व्रतकथा का श्रवण-मनन करें.
8. हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ भी करें.
9. दिनभर में केवल एक बार भोजन करें.
10. संध्या समय भी घी का दीपक जलाएं व प्रार्थना करें.

यह भी पढ़ें- वास्तु के हिसाब से बनवाएं घर का मंदिर, सुख-समृद्धि और खुशियों का खुलेगा द्वार

हनुमान जी को प्रसन्न करने वाले मंत्र
1. ॐ हनुमते नम:
2. ॐ वायु पुत्राय नम:
3. ॐ रूवीर्य समद्धवाय नम:
4. ॐ शान्ताय नम:
5. ॐ तेजसे नम:
6. ॐ प्रसन्नात्मने नम:
7. ॐ शूराय नम:

धर्म व वास्तु से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news