Puja Thali: पूजा की थाली सजाते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान, नहीं होगा अमंगल
हिन्दू धर्म में रोजाना पूजा-पाठ करने का विशेष महत्व है. हर किसी के पूजा के अपने नियम (Worship Rules) होते हैं. पूजा की थाली (Puja Thali) तैयार करते समय कुछ सावधानियां बरतना बेहद जरूरी होता है. ऐसा न करने पर पूजा (Puja) अधूरी मानी जाती है.
नई दिल्ली. हर धर्म में पूजा-पाठ का विशेष महत्व होता है. हिन्दू धर्म में सुबह-शाम और त्योहारों (Festivals) पर विशेष पूजा-पाठ (Puja Path) की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रोजाना पूजा-पाठ करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) बनी रहती है और नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) दूर होती है. इससे घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है.
पूजा की थाली सजाते समय बरतें सावधानी
घर में विशेष पूजा या त्योहारों पर पूजा की खास थाली (Puja Thali) सजाई जाती है. लेकिन पूजा की थाली को सजाते समय कुछ सावधानियां (Worship Rules) बरतना बेहद जरूरी होता है. कई बार हम अनजाने में पूजा की थाली सजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे पूजा (Puja) व्यर्थ हो जाती है और उसका फल प्राप्त नहीं होता है. जानिए, पूजा की थाली सजाते समय किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Shankh Significance: घर में शंख लाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, वरना भगवान विष्णु हो जाएंगे नाराज
टूटी या कटी सुपारी का न करें इस्तेमाल
पूजा में सुपारी का खास महत्व है. पूजा की थाली (Puja Thali) में सुपारी न होने पर पूजा अधूरी मानी जाती है. लेकिन कभी भूल से भी पूजा की थाली में टूटी या कटी हुई सुपारी नहीं रखनी चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पूजा में साबुत सुपारी का इस्तेमाल करने से ही फल की प्राप्ति होती है.
यह भी पढ़ें- Naga Baba: ब्रह्म मुहूर्त में 17 शृंगार करते हैं नागा साधु, संन्यास लेने से पहले बनना पड़ता है नपुंसक
पूजा की थाली में टूटा कपूर न जलाएं
किसी भी तरह की पूजा में कपूर का इस्तेमाल जरूर किया जाता है. पूजा की थाली को सजाते समय इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि थाली में टूटा हुआ कपूर न हो. यह भी ध्यान रखें कि कपूर को कभी भी तोड़कर नहीं जलाना चाहिए. कपूर को हमेशा साबुत ही जलाएं. अगर आप टूटा हुआ कपूर जलाते हैं तो भगवान आपसे नाराज हो जाते हैं और आपको पूजा का फल भी प्राप्त नहीं होता है.