खड़े को मिला ओलंपिक का टिकट
Advertisement
trendingNow149

खड़े को मिला ओलंपिक का टिकट

भारतीय तैराक वीरधवल ने अगले वर्ष लंदन में होने वाले ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने की योग्यता हासिल कर ली है. खड़े ने शंघाई में जारी फिना विश्व चैम्पियनशिप के दौरान लंदन ओलम्पिक के लिए 100 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में हिस्सेदारी का टिकट हासिल किया.

भारतीय तैराक वीरधवल ने अगले वर्ष लंदन में होने वाले ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने की योग्यता हासिल कर ली है. खड़े ने शंघाई में जारी फिना विश्व चैम्पियनशिप के दौरान लंदन ओलम्पिक के लिए 100 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में हिस्सेदारी का टिकट हासिल किया.

खड़े ने विश्व चैम्पियनशिप के दौरान इस स्पर्धा को पूरा करने के लिए 50.34 सेकेंड का समय लिया. ओलम्पिक टिकट हासिल करने वाले वह दूसरे तैराक हैं. इससे पहले संदीप सेजवाल ने यह सम्मान हासिल किया था. सेजवाल 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा में हिस्सा लेंगे.

विश्व चैम्पियनशिप में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत खड़े और सेजवाल शीर्ष-150 तैराकों की सूची में बरकरार हैं. खड़े जहां इस सूची में 50 मीटर बटरफ्लाई तैराकों के बीच 128वें स्थान पर हैं वहीं सेजवाल ने 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक तैराकों के बीच 128वां स्थान बनाए रखा है.

इन दोनों के अलावा शरत गायकवाड लंदन पैरालम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. शरत ने 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा के लिए योग्यता हासिल की है.

Trending news