Trending Photos
नई दिल्ली: साल 2021 का सबसे विशाल एस्टेरॉयड 2001 FO32 सुरक्षित तरीके से धरती के पास से गुजर गया है. आपको बता दें कि करीब 2,230 फुट चौड़ा यह विशाल एस्टेरॉयड 124,000 किलोमीटर प्रतिघंटे की तेज रफ्तार से धरती के पास से गुजरा. इस दौरान एस्टेरॉयड की धरती से कुल दूरी करीब 20 लाख किलोमीटर थी. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) साल के इस सबसे विशाल एस्टेरॉयड की हर गतिविधि की निगरानी कर रहा था.
गौरतलब है कि इटली स्थित वर्चुअल टेलिस्कोप प्रॉजेक्ट (Virtual telescope project) ने धरती के पास से गुजरने वाले इस एस्टेरॉयड का लाइव प्रसारण भी किया. इसमें यह एस्टेरॉयड काफी चमकदार नजर आ रही है. यह चांद और धरती के बीच की दूरी से पांच गुना ज्यादा की दूरी से सुरक्षित तरीके से गुजर गया है. दुनिया के कई ऐस्ट्रोनॉमर्स ने इस एस्टेरॉयड को खास उपकरणों की मदद से देखा. नासा के मुताबिक यह एस्टेरॉयड एक चक्कर लगाने में करीब 2 साल लगाता है.
Potentially Hazardous Asteroid (231937) 2001 FO32 close encounter: new image and animation – 19 Mar. 2021 - Via @masi_gianluca and the @VirtualTelescop Project: https://t.co/Llb6INZZb5 pic.twitter.com/prU5aKlGzQ
— Dave 'Indoor Cat' Dickinson (@Astroguyz) March 19, 2021
नासा ने करीब 20 साल पहले इस विशाल एस्टेरॉयड की खोज की थी. इसके बाद से ही उस पर वैज्ञानिकों की नजर है. नासा के अनुसार भविष्य में इसके धरती से टकराने की संभावना न के बराबर है. यूरोपियन स्पेस एजेंसी के एस्टेरॉयड एक्सपर्ट डेटलेफ कोशनी (Asteroid Expert Detlef Koshni) के मुताबिक यह एस्टेरॉयड स्थिर है और खतरनाक रास्ते पर नहीं है. 2052 में ये एस्टेरॉयड वापस आएगा.
Easter Bunny, who? A large asteroid is going to hop on by this weekend. https://t.co/KMbntmlX8i
— Live Science (@LiveScience) March 21, 2021
ये भी पढ़ें- Oumuamua: हमारे सौर मंडल में हुई पहले एलियन स्टोन की एंट्री! Alien Pluto से आया है ओउमुआमुआ पत्थर
इस एस्टेरॉयड से खतरा नहीं होने के बावजूद अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इस संभावना को खारिज नहीं किया है कि भविष्य में एस्टेरॉयड का टकराव धरती से नहीं होगा. इसी वजह से नासा ने इसे संभावित रूप से खतरनाक एस्टेरॉयड की श्रेणी में रखा है. गौरतलब है कि अगर किसी तेज रफ्तार स्पेस ऑब्जेक्ट के धरती से 46.5 लाख मील से करीब आने की संभावना होती है तो उसे स्पेस ऑर्गनाइजेशन्स खतरनाक मानते हैं. NASA का Sentry सिस्टम ऐसे खतरों पर पहले से ही नजर रखता है. इसमें आने वाले 100 सालों के लिए फिलहाल 22 ऐसे एस्टेरॉयड्स हैं जिनके पृथ्वी से टकराने की थोड़ी सी भी संभावना है.
विज्ञान से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV