मानव शरीर में मौजूद ये कोशिकाएं COVID-19 से लड़ने में हैं कारगर: शोध
Advertisement

मानव शरीर में मौजूद ये कोशिकाएं COVID-19 से लड़ने में हैं कारगर: शोध

एक नए अध्ययन में पता चला है कि नोवेल कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के चलते सांस लेने में तकलीफ के लक्षणों से जूझ रहे रोगी वायरस पर हमला करने वाली टी कोशिकाओं के रूप में तेजी से रोग प्रतिरोधिक क्षमता विकसित कर सकते हैं.

मानव शरीर में मौजूद ये कोशिकाएं COVID-19 से लड़ने में हैं कारगर: शोध

लॉस एंजेलिस: एक नए अध्ययन में पता चला है कि नोवेल कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के चलते सांस लेने में तकलीफ के लक्षणों से जूझ रहे रोगी वायरस पर हमला करने वाली टी कोशिकाओं के रूप में तेजी से रोग प्रतिरोधिक क्षमता विकसित कर सकते हैं. इस अध्ययन से कोविड-19 का टीका बनाने में मदद मिल सकती है.

  1.  वायरस पर हमला करने वाली टी कोशिकाओं की हुई पहचान
  2. कोविड-19 का टीका बनाने में  मिल सकती है मदद
  3. शोधकर्ता ने किया दावा

समाचारों में प्रकाशित इस अध्ययन में कोविड-19 के दस रोगियों की टी कोशिकाओं का मूल्यांकन किया गया. इस अनुसंधान में कई अनुसंधानकर्ताओं ने हिस्सा लिया, जिनमें अमेरिका के कैलफोर्निया विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ता भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि 10 में से दो स्वस्थ लोग, जो इससे पहले संक्रमण की चपेट में नहीं आए थे, उन्होंने भी सार्स-कोव-2 के खिलाफ टी कोशिकाएं विकसित कर लीं.

इस अवलोकन के आधार पर, उन्होंने कहा कि हो सकता है कि ये टी कोशिकाएं नोवेल कोरोनो वायरस, सार्स-कोव-2 के खिलाफ इसलिये प्रतिक्रिया देती हैं. क्योंकि वे लोग अतीत में कभी कोरोना वायरस से संबंधित संक्रमण की चपेट में आए होंगे, जिनमें जुकाम जैसे लक्षण आम बात हैं.

ये भी पढ़ें:- इस देश ने बना ली कोरोना की वैक्सीन, नाम दिया Ox1Cov-19; पहला परीक्षण शुरू

Trending news