Russian Spy Satellite: अंतरिक्ष में आग का गोला बना रूसी जासूसी उपग्रह, फिर ऐसे टुकड़ों में टूट गया
Advertisement
trendingNow11013340

Russian Spy Satellite: अंतरिक्ष में आग का गोला बना रूसी जासूसी उपग्रह, फिर ऐसे टुकड़ों में टूट गया

Russian Spy Satellite: रूस का एक जासूसी सैटेलाइट अपनी कक्षा में नहीं जा पाने की वजह से अनियंत्रित हो गया और धरती की ओर आने लगा.

Image credit: Brian Stalsonburg

नई दिल्ली​: अमेरिका के आकाश में आग का गोला देखकर लोग दहशत में आ गए. ये एक रूसी जासूसी उपग्रह था, जो फेल होने के बाद धरती ओर आ रहा था. रूस का ये जासूसी सैटेलाइट अपनी कक्षा में नहीं जा पाने की वजह से अनियंत्रित हो गया और धरती की ओर आने लगा.

  1. रूस का एक जासूसी सैटेलाइट अनियंत्रित हो गया.
  2. पूरा सैटेलाइट आग के गोले में बदल गया.
  3. आग के गोले में बदले सैटेलाइट के मलबे को पूरे अमेरिका में देखा गया.

इस दौरान पूरा सैटेलाइट आग के गोले में बदल गया. आग के गोले में बदले इस सैटेलाइट के मलबे को पूरे अमेरिका में देखा गया.

आंखों के सामने खत्म हुआ सैटेलाइट

इस सैटेलाइट का नाम Kosmos-2551 था. बुधवार को हजारों लोगों ने इस रूसी सैटेलाइट को अपनी आंखों के सामने खत्म होते देखा.

सैटेलाइट के गिरने के वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि कोई चमकदार चीज रात में आकाश में दिखाई दे रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, वातावरण में प्रवेश करते ही सैटेलाइट कई टुकड़ों में बंट गया था.

सेब का आकार क्यों होता है ऐसा? जानें इसके बारे में दिलचस्प फैक्ट्स

अमेरिका के मिश‍िन शहर में रिकॉर्ड किया गया

इस वीडियो को अमेरिका के मिश‍िन शहर में रिकॉर्ड किया गया था. स्पेस डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इस जासूसी उपग्रह को रूस ने 9 सितंबर को लॉन्‍च किया था, लेकिन ये अपना परिक्रमा पथ नहीं बदल सका.

ये एक बहुत छोटा सैटलाइट था, जिसका वजन 500 किलो था. इस वजह से इसके मलबे के धरती पर गिरने की आशंका बहुत कम थी. 

Trending news