Iceland volcano, Mount Fagradalsfjall: वैज्ञानिकों ने ज्वालामुखी के गर्म लावे पर पकाकर खाया हॉट डॉग, वीडियो हुआ वायरल
Advertisement
trendingNow1871994

Iceland volcano, Mount Fagradalsfjall: वैज्ञानिकों ने ज्वालामुखी के गर्म लावे पर पकाकर खाया हॉट डॉग, वीडियो हुआ वायरल

Iceland Mount Fagradalsfjal: वैज्ञानिकों की इस टीम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वैज्ञानिकों ने हॉट डॉग बनाने के लिए जो रास्ता अपनाया है उसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. अक्सर हॉट डॉग की फिलिंग के लिए सॉसेज को ग्रिल किया जाता है लेकिन ज्वालामुखी पर ग्रिल करने का वैज्ञानिकों का ये नायाब तरीका यूजर्स को खूब लुभा रहा है. 

Iceland volcano, Mount Fagradalsfjall: वैज्ञानिकों ने ज्वालामुखी के गर्म लावे पर पकाकर खाया हॉट डॉग, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली: आइसलैंड में सैकड़ों साल शांत रहने के बाद फटे ज्वालामुखी (Iceland volcano, Mount Fagradalsfjall) को देखने के लिए सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं. कई सवालों और भ्रम की स्थिति में घिरे इस जगह पर वैज्ञानिकों की टीम भी मौजूद है, जो लावा और ज्वालामुखी पर रिसर्च कर रही है. ये वैज्ञानिक यहां ज्वालामुखी फटने की वजह खोज रहे हैं. इसी दौरान वैज्ञानिकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. दरअसल ये वैज्ञानिक खाने के लिए अपने साथ बन और चिकेन सॉसेज लाए थे. उन्होंने बन और सॉसेज को गर्म लावे पर ही ग्रिल किया. फिर उसे बन में लगाया और टोमैटो सॉस के साथ खाने लगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जम कर वायरल हो रहा है.

  1. वैज्ञानिकों की इस टीम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
  2. हॉट डॉग की फिलिंग के लिए सॉसेज को ग्रिल किया जाता है
  3. ज्वालामुखी पर ग्रिल करने का वैज्ञानिकों का ये नायाब तरीका यूजर्स को खूब लुभा रहा है

चार दिन पहले हुआ था विस्फोट

गौरतलब है कि आइसलैंड (Iceland) के दक्षिण-पश्चिम में स्थित माउंट फैगराडैल्सफाल (Mount Fagradalsfjall) में पहला विस्फोट चार दिन पहले हुआ. तब से अब तक लगातार इस ज्वालामुखी से लावा बाहर निकल रहा है. माउंट फैगराडैल्सफाल (Mount Fagradalsfjall) ज्वालामुखी फटने की वजह से 1640 फीट ऊंची लावे की आकृति बन गई है. इस ज्वालामुखी ने पिछले चार दिनों में 1 करोड़ वर्ग फीट लावा उगला है. आपको ये जानकार आश्चर्य होगा कि कई बार इस लावे का फव्वारा 300 फीट की ऊंचाई तक जा रहा है.

ये भी पढ़ें - भारतीय वैज्ञानिक के नाम पर रखा जाएगा International Space Station पर मिले नए बैक्टीरिया का नाम, Mars Mission में ला सकता है क्रांति

वैज्ञानिकों की टीम है मौजूद

दरअसल ये वैज्ञानिक हैरत में हैं कि आखिरकार इतने सालों से शांत पड़ा ज्वालामुखी अचानक कैसे फट गया? आइसलैंड में ज्वालामुखी की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं. हर चार-पांच साल में एक बड़ा ज्वालामुखी विस्फोट होता ही है. कारण ये है कि ये देश भूकंपीय गतिविधियों के लिए जाना जाता है. यहां सबसे बड़ा भूकंप साल 2014 में आया था. 

विज्ञान से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news